BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

नशीली चाय पिलाकर अश्लील वीडियो बनाने व ब्लैकमेल कर यौन शोषण का आरोप, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार

बरेली। थाना अलीगंज क्षेत्र की एक महिला ने अपने चचेरे देवर और उसकी पत्नी पर नशीली चाय पिलाकर अश्लील वीडियो बनाने, ब्लैकमेल करने और लंबे समय तक यौन शोषण करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि थाना अलीगंज में तहरीर देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित दंपती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता के अनुसार, घटना अप्रैल 2022 की है, जब वह अपने देवर की शादी में ससुराल आई थी। 26 अप्रैल को घर पर अकेली होने के दौरान उसके चचेरे देवर अफसार खां और उसकी पत्नी शाहीन वहां पहुंचे। आरोप है कि शाहीन ने उसके लिए चाय बनाई, जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में अफसार ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि शाहीन ने इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया। होश में आने पर दोनों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और इसी आधार पर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

पीड़िता का आरोप है कि डर और दबाव के चलते वह पंजाब चली गई, लेकिन वहां भी आरोपी उससे लगातार रुपये मांगते रहे और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करते रहे। मानसिक प्रताड़ना से टूटकर उसने आत्महत्या का प्रयास भी किया, लेकिन समय रहते उसके पति ने उसे बचा लिया। जब पति ने पूरे मामले को लेकर आरोपियों से सवाल किए तो उन्हें भी जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।

महिला का कहना है कि अब आरोपी उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं और रिश्तेदारी व ससुराल में बदनामी कर रहे हैं। तीन बच्चों की मां पीड़िता ने बताया कि इज्जत और सामाजिक दबाव के कारण वह अब तक चुप रही, लेकिन अब उसका जीना मुश्किल कर दिया गया है। मजबूरी में उसने कानूनी रास्ता अपनाया है।

फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू करने और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker