सोमनाथ मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, डीएम से कार्रवाई की मांग

बरेली। किला कोठी स्थित प्राचीन सोमनाथ मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा और निर्माण का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक के नेतृत्व में मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोग जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि भू-माफिया अंकित भटनागर पुत्र स्व. रवि प्रकाश भटनागर अपने सहयोगियों बिलाल खां, हसीन, शुमैल, शमशी और शब्बू के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मंदिर की भूमि को अपनी बताकर बेचने का प्रयास कर रहा है। आरोप है कि उक्त लोग मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से पार्किंग स्टैंड का निर्माण भी करा रहे हैं, जबकि नगर निगम के रिकॉर्ड में यह भूमि न तो उनके नाम दर्ज है और न ही उनके किसी पूर्वज के नाम।
मंदिर के पुजारी और स्थानीय निवासियों का कहना है कि दबंगों द्वारा गुंडई के बल पर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है और विरोध करने पर धमकियां दी जा रही हैं। कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।
महासभा ने अवैध निर्माण को तत्काल रोकने, उच्च स्तरीय जांच टीम गठित करने, दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और मंदिर की भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो मंदिर परिसर में भूख हड़ताल की जाएगी। शिकायत के दौरान मुख्य पुजारी सोने लाल सहित कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।



