AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में की गई फीस वृद्धि और छात्रों पर हुए हमले के विरोध को लेकर प्रदर्शन

बरेली । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि और छात्रों पर हुए हमलों को लेकर बरेली में परिवर्तनकामी छात्र संगठन के शहर सचिव कैलाश के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से दिया।

परिवर्तनकामी छात्र संगठन के शहर सचिव कैलाश के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान परिवर्तनकामी छात्र संगठन के शहर सचिव कैलाश ने बताया कि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में चार गुना फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र-छात्राएं पिछले लगभग चार माह से संघर्ष कर रहे हैं।

Capture2022 12 2217.20.00 copy 362x192
मीडिया को जानकारी देते संगठन के पदाधिकारी

छात्रों की न्याय संगत मांगो मानने के बजाय इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन का रुख घोर छात्र विरोधी रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन दमन उत्पीड़न के जरिए छात्रों के जनवादी हकों को कुचलने पर आमादा है। पिछली 19 दिसंबर को भी छात्रों पर सुनियोजित तरीके से हमला बोला गया था। छात्रों को सुरक्षा देने के स्थान पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि पुलिस बुलाकर उनका दमन किया।

छात्रसंघ बहाल करने के स्थान पर उनका दमन करना शर्मनाक घटना है। ज्ञापन के माध्यम से परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने भारत के राष्ट्रपति से मांग की है कि चार गुना फीस वृद्धि को वापस लिया जाए और छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना की जांच कराकर दोषियों पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाए।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!