अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने किया फिल्म” थैंक गॉड का विरोध
बरेली । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी अंशु दीपक सक्सेना के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय में दिया ज्ञापन और मांग की बॉलीवुड फिल्म ” थैंक गॉड पर बैन लगाया जाए हम इस फिल्म को का विरोध करते हैं । बॉलीवुड फिल्म ” थैंक गॉड ” में हिन्दू देवता श्री चित्रगुप्त जी के अपमान एवं आपत्तिजनक चित्रण किया है ।
थेँक गॉड के विरोध में समस्त पदाधिकारियों के साथ मंडल अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बरेली मंडल बरेली के द्वारा राष्ट्रपति अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय के आवाहन पर बॉलीवुड फिल्म ” थैंक महोदया को जिलाधिकारी बरेली के माध्यम से यह ज्ञापन सौंपा गया। कायस्थ जाति के जनक भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज जी का आधुनिक वेशभूषा में अर्धनग्न स्त्रियों विदित हो अभिनेता अजय देवगन द्वारा अभिनीत फिल्म ” थैंक गॉड ” में हिंदूओं के पूज्य पाप – पुण्य का लेखा निर्देशक एवं अभिनेता के इस कृत्य से समस्त कायस्थ समाज व हिंदू जाति में रोष व्याप्त है ।
इससे कायस्थ समाज के साथ अश्लील रूप में चित्रण किया गया है , जो कि श्री चित्रगुप्त महाराज का अपमान है । फिल्म के निर्माता , • फिल्म ” थैंक गॉड ” को बैन करके उसके प्रदर्शन को रोकने की मांग करता है । तथा फिल्म के निर्माता , निर्देशक एवं की धार्मिक आस्था को भारी ठेस पहुँची है । और कायस्थ समाज समाज इस अपमान का कड़ा विरोध करता है । इसको रोका जाये अन्यथा कायस्थ समाज द्वारा बॉलीवुड का बहिष्कार करके उग्र विरोध किया जाएगा ।
इसके साथ अभिनेता द्वारा अपने इस कृत्य के लिए कायस्थ समाज से माफ़ी मांगने की मांग करता है । फिल्म के प्रसारित आस्था की मर्यादा को ध्यान में रखकर फ़िल्में बनाई जायें अन्यथा बॉलीवुड का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा ।