शराब बनी ज़हर,प्रसाद के रूप में ग्रहण करने पर 5 की मौत,कई गंभीर
हाथरस – हाथरस गेट थाना क्षेत्र के सिंघी नगला गांव में शराब का सेवन करने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर हैं। शराब मंदिर में कुलदेवी को चढ़ाई गई थी, और लोगों ने इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया था।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना हाथरस गेट के गांव सिंघी नगला में सिंघी समाज के लोगों की परंपरा है कि वो अपनी कुल देवी को शराब चढ़ाते है इसी क्रम में बीती 26 अप्रेल को सिंघी समाज के लोगों ने मंदिर में कुल देवी को चढ़ाने के लिए 20 पव्वे देशी शराब के खरीदे थे और कुलदेवी पर चढ़ाई थे।और प्रसाद के रूप में शराब को ग्रहण किया था।शराब पीने के बाद लोगों की हालत खराब हो गई इलाज के लिए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।पांच लोगों की शराब पड़ने से मौत हो गई जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पांच लोगों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।