AccidentHathrasLatestUttar Pradesh

शराब बनी ज़हर,प्रसाद के रूप में ग्रहण करने पर 5 की मौत,कई गंभीर

हाथरस – हाथरस गेट थाना क्षेत्र के सिंघी नगला गांव में शराब का सेवन करने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर हैं। शराब मंदिर में कुलदेवी को चढ़ाई गई थी, और लोगों ने इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया था।

Capture 2021 04 28 16.34.25 copy 480x270

खबर मे क्या क्या

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना हाथरस गेट के गांव सिंघी नगला में सिंघी समाज के लोगों की परंपरा है कि वो अपनी कुल देवी को शराब चढ़ाते है इसी क्रम में बीती 26 अप्रेल को सिंघी समाज के लोगों ने मंदिर में कुल देवी को चढ़ाने के लिए 20 पव्वे देशी शराब के खरीदे थे और कुलदेवी पर चढ़ाई थे।और प्रसाद के रूप में शराब को ग्रहण किया था।शराब पीने के बाद लोगों की हालत खराब हो गई इलाज के लिए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।पांच लोगों की शराब पड़ने से मौत हो गई जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

 


पांच लोगों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!