आला हज़रत ताजुशशरिया सोसायटी ने 3 बच्चों की चमकायी किस्मत
बरेली । दरगाह आला हज़रत से जुड़ा संगठन आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसायटी ने 40 बच्चों को जनकपुरी स्थित डेल्टा कोचिंग में नीट की मुफ्त कोचिंग करायी। जिसमें कुल 3 बच्चें सफल हुए। ये संगठन क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा खान (असजद मियां) की अगुवाई में मज़हबी कार्यो के साथ साथ सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है।
सोसाइटी के संस्थापक व जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) मिशन है कि उनकी सोसायटी बिना किसी मज़हबी बंदिशों के समाज के हर तबके की मदद की जाए। सोसायटी पिछले सालों में भी नीट की मुफ्त कोचिंग करा चुकी है। जिसमें कई बच्चे सफल हुए। इसके अलावा गरीबो के मुफ्त ऑपरेशन भी समय समय पर बिना किसी जाति व धर्म के लोगो के कराए जा रहे है। फरमान मियां ने बताया कि समाज का ऐसा गरीब तबका जो पढ़ने में मेधावी है लेकिन माँ बाप की आर्थिक तंगी की वजह से आगे की पढ़ाई नही कर पा रहे है उनको सोसायटी द्वारा मुफ्त कोचिंग करायी जा रही है।
इसी कड़ी में इस साल जनकपुरी की डेल्टा कोचिंग की मदद से लगभग 40 बच्चों को मुफ़्त कोचिंग करायी गयी जिसमे 3 बच्चें अच्छे-अच्छे नंबर से सफल हुए। फरमान मियां ने डेल्टा कोचिंग के डायरेक्टर सय्यद जसीम,डॉ तनवीर के अलावा फकेल्टी टीम के डॉक्टर कफील,ई0 आसिफ व मोहम्मद मोईद को 60% रिजल्ट पर मुबारकबाद दी। नीट में कामयाब होने वाले अभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
डेल्टा कोचिंग के डायरेक्टर इंजीनियर सय्यद जसीम ने बताया कि संजय गंगवार ने 615 उज़मा अंसारी ने 629 व मोहम्मद रिज़वान ने 666 रैंक प्राप्त कर ज़िले का नाम रौशन किया। इस मौक़े पर जमात के समरान खान डॉ मेहंदी हसन हाफ़िज़ इकराम मोईन खान आदि ने मुबारकबाद दी।