इलाहाबाद में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर अखिलेश यादव का बयान
इलाहाबाद – छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में अखिलेश यादव का बयान आया है। इलाहाबाद में छात्र नौकरी को लेकर मांग कर रहे थे और प्रदर्शन कर रहे थे छात्र अपनी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है।
दरअसल छात्र नौकरी की मांग और टीईटी परीक्षा को लेकर सलोरी छोटा बघाड़ा पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जहां पर छात्रों ने ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया छात्र तितर-बितर होकर इधर-उधर भागे कुछ छात्रों ने खुद को लॉज में पहुंचकर छुपाया तो पुलिस बहा भी पहुंच गई और लॉज के दरवाजे को तोड़ने लगी। किसी ने पुलिस की इस हरकत का वीडियो बना लिया जिसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस की इस हरकत पर ट्वीट करते हुए कहा,
इलाहाबाद में रोजगार के लिए अपने हक की आवाज बुलंद करने वाले छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार शर्मनाक और घोर निंदनीय है।
भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा।