रामपुर मे अखिलेश-चंद्रशेखर ने भाजपा पर हमलों की दागी मिसाइल,मंच पर बैठे सुल्तान बेग के चेहरे पर दिखाई दी स्माइल
अल्तमश सिद्दीकी
रामपुर । उपचुनाव को लेकर सपा और भाजपा में घमासान जारी है।समाजवादी पार्टी जहाँ रामपुर मे 5 दिसंबर को होने जा रहे चुनाव को जीतकर अपने कद्दावर नेता आज़म खान की बादशाहत बरकरार रखना चाहती है, वहीं सत्तारूढ़ भाजपा ने रामपुर मे सपा और आज़म का अभेद दुर्ग ढहाने को आज़म के घर मे किलेबंदी कर रखी है। दोनों ही राजनीतिक दलों की तरफ़ से जोर-आजमाइश जारी है।
गुरुवार को सपा प्रत्याशी आसिम राज़ा के समर्थन मे समाजवादी पार्टी पूरी ताकत झोंकती दिखाई दी। सपा चीफ अखिलेश यादव,भीम आर्मी सुप्रीमो चन्द्रशेखर और आज़म खान के साथ बरेली की मीरगंज से पूर्व विधायक सुल्तान बेग मंच पर साथ बैठकर सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए वोटों की अपील करते नज़र आयें।
ये भी पढ़ें
लकड़ी व्यापारी से 6 लाख रुपए लूटने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
सपा अध्यक्ष अखिलेश से लेकर भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर और आज़म का सपा प्रत्याशी के पक्ष मे गुरुवार को एक मंच के ज़रिए प्रचार करना टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा हैं। सपा नेताओं के साथ चन्द्रशेखर आज़ाद ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए इसे लोकतंत्र और तानाशाही के बीच होने जा रहा चुनाव बताया। उन्होंने भाजपा पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाते हुए आज़म के साथ जुल्म और अत्याचार किये जाने की जनता से बात कर सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। वहीं रामपुर के उपचुनाव प्रचार मे सपा के बड़े नेताओं संग मंच साझा कर मीरगंज के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने भी कद्दावर सपा नेता आज़म खान से अपने मजबूत और करीबी रिश्तों का एक बार फिर अहसास करा दिया है।
बरेली से फिलहाल रामपुर उपचुनाव मे अन्य कोई नेता चुनाव प्रचार करता हुआ नहीं दिखाई दिया है। इससे ज़ाहिर होता है कि बरेली मे आज़म खान के रिश्ते सुल्तान से काफी प्रगाढ़ हैं।फिलहाल रामपुर की सियासत का ऊंट किस करवट बैठेगा, यह तो आने बाला वक्त बतायेगा,लेकिन सपा और भाजपा दोनों ही दलों की तरफ से एक दूसरे पर सियासी तीरंदाजी लगातार जारी है।