AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh
बॉडी वार्न कैमरे से देखी जा सकेगी चुनाव की लाइव गतिविधि

बरेली । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण मे नगर निकाय चुनाव 2023 को निष्पक्ष कराए जाने के दृष्टिगत 145 बॉडी वार्न कैमरा समस्त पुलिस को प्रदान किये गये जिसका सर्वर 24 घंटे पुलिस लाइन बरेली में सक्रिय रहेगा , जहां से किसी भी बॉडी वार्न कैमरे की लाइव गतिविधि देखी जा सकेगी। जिसके लिये 8 सर्वर पुलिस लाइन बरेली में स्थापित किये गये है।
खबर मे क्या क्या
बॉडी वार्न कैमरा किसी भी घटना की आडियों एवं वीडियो रिकार्डिंग भी तत्काल प्रदान करेगा जिससे घटनाओं के विषय में सही-सही एवं सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।