Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh
अघोषित बिजली कटौती को लेकर उद्योग व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन
बरेली : अघोषित बिजली कटौती को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने ज्ञापन दिया।व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चीफ अभियंता को ज्ञापन दिया।
चीफ अभियंता को ज्ञापन देने के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारी मीडिया से मुखातिब हुए।
पूजा से बात करते हुए पदाधिकारियों ने बताया बिजली की अघोषित कटौती से आम जनता और व्यापारियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने मांग की कि आघोषित बिजली कटौती को तुरंत रोका जाए। उन्होंने शराब पीकर बिजली चेकिंग करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे बिजली की घोषणा की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री की इस घोषणा को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं। अघोषित कटौती से व्यापारियों का जनता का जीवन त्रस्त हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को फैक्स कर बरेली में बिजली की अव्यवस्था के बारे में बताने को भी कहा।
इस मौके पर मुख्यतः रामकृष्ण शुक्ला , दीपक द्विवेदी , राशि पाराशरी , अनीता शर्मा , राघवेन्द्र वर्मा , अनिल राजपूत , अरविन्द स्नातक , प्रभजोत सिंह , विक्की पाल , राजेश कुमार विष्णु शुक्ला , सोनू मौर्या , संजय शर्मा आदि मौजूद रहे ।