CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

सहारा इंडिया पर फूटा एजेंटों और जमाकर्ताओं का गुस्सा

Bareilly : सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा कई योजनाएं चलाकर जनता द्वारा पैसा जमा कराया गया था, मगर 2017-18 से भुगतान बंद होने से एजेंटों और जमाकर्ताओं का गुस्सा फूट गया। जमाकर्ता और एजेंट एसएसपी ऑफिस पहुंचे और उन्होंने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।

सहारा इंडिया

बरेली में सहारा इंडिया लिमिटेड कंपनी की शाखाओं द्वारा बड़े पैमाने पर फिक्स डिपाजिट बीमा योजना आदि के जरिए लोगों का रुपया जमा किया गया था। बरेली में 3,000 कार्यकर्ता और 1 लाख 25 जमा कर्ताओं का लगभग 225 करोड़ रुपया जमा है। जिनका वर्ष 2017-18 से कोई भुगतान नहीं हो रहा है। लगातार आश्वासन दिया जा रहा है।

सहारा इंडिया
सुब्रतराय सहारा

कुछ जमाकर्ताओं ने एजेंटों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराई है,जबकि इसमें एजेंटों का कोई दोष नहीं है। इसको लेकर आज बड़ी संख्या में एजेंट और जमाकर्ता पैदल मार्च करते हुए एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने कंपनी के मालिक सुब्रतराय सहारा सहित अन्य कंपनी के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उस पर कार्रवाई करने की मांग की है।

एजेंटों ने 1 मांग और भी की है कि जमा कर्ताओं द्वारा पैसा ना मिलने की वजह से नाराज जमाकर्ता उन पर एफआईआर करा रहे हैं। एजेंटों ने मांग की है कि एफआईआर उन पर ना करके कंपनी के मालिक और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ की जाए।

Capture 2021 11 25
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

 लोग इकट्ठा होकर एसएसपी बरेली के सामने पेश हुए थे जिसमें जांच के आदेश दिए गए हैं इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राजकुमार अग्रवाल,एसपी देहात

 

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!