अगर हटा दीं झोपड़पट्टी तो कहां रहेंगे हम , डीएम से फरियाद
बरेली। कुदेशिया पुल इज्जत नगर के नीचे बसे झोपड़पट्टी में रहने वाले मजदूरों ने अपने परिवार के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुचे । झोपड़पट्टी को पीडब्ल्यूडी द्वारा हटाए जाने के विरोध में जिलाधिकारी से शिकायत की।
उनका कहना है कि लगभग 50 साल से वो लोग झोपड़पट्टी में रह कर अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी आए और उन्होंने झोपडपट्टी खाली करने का आदेश दे दिया। अपने परिवार के साथ पहुंचे झोपड़पट्टी मजदूरों ने जिलाधिकारी से वहीं रहने देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारे छोटे बच्चे हैं ठंड का मौसम है हम लोग लोग मूर्ति बनाकर लोहे के छोटे-छोटे औजार बनाकर अपना गुजर-बसर करते हैं। हम लोगो को बेघर ना किया जाए ।
जिलाधिकारी ऑफिस शिकायती पत्र लेकर पहुंचे लोगों में कमल देव कुमार , गीता , पार्वती , सोनू , अजय , संजू ,उमेश , शारदा , लक्ष्मी , नूरी , रोशनी , अंगूरी , सीता , कुलदीप , श्याम , कमल , देव कुमार , पन्नालाल , उमेश, जितेंद्र , रवि, रामू आदि बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं और बच्चे शामिल थे।