सऊदी सरकार के आदेश के बाद भारत सरकार ने भी हज यात्रा रद्द करने की घोषणा की
बरेली –बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि हज यात्रा 2021 के लिये भारत की हज यात्रा रद्द करने की घोषणा कर दी हैं।भारत से इस साल की हज यात्रा में आज़मीन शामिल न हो सकेंगे,केवल सऊदी के रहने वाले आज़मीन ही इस साल हज कर सकेंगे।
हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने जारी किया सर्कुलर
हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ मकसूद अहमद ख़ाँ ने जारी सर्कुलर में कहा कि सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि कोरोना महामारी की स्थिति के कारण “सऊदी अरब के स्थानीय नागरिकों और निवासियों को केवल सीमित संख्या में हज 1442 में भाग लेने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। अंतर्राष्ट्रीय हज रद्द कर दिया गया है,इसलिए भारतीय हज समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि हज-2021 के लिए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाते हैं।
शाहीन हज टूर के एमडी जुनैद शाहीन ने बताया कि उम्मीद थी कि इस साल लोग हज यात्रा पर जा सकेंगे लेकिन कोविड-19 के चलते सऊदी हुकूमत ने सऊदी में रहने वाले 60 हज़ार आज़मीन को हज की इजाज़त दी हैं।हज यात्रा रद्द होने से प्राइवेट टूर से जो लोग हज पर जाते थे वो भी इस साल नहीं जा पाएंगे।हमारे टूर से भी बड़ी संख्या में लोग हज पर जाते थे,पर हज यात्रा रद्द होने से टूर ऑपरेटरो को नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
ज़ारा हज उमराह ग्रुप के एमडी आसिम हुसैन क़ादरी ने कहा कि भारत से हज यात्रा रद्द होने से टूर ऑपरेटर को बड़ा नुकसान हुआ हैं।हमारे पास 50 आज़मीन ने प्राइवेट टूर से हज यात्रा पर जाने की इच्छा जताई थी मगर इस साल भारत से कोई आज़मीन हज यात्रा पर नहीं जाएगा हज यात्रा रद्द होने से जहां आज़मीन-ए-हज में मायूसी हैं वहीं टूर कम्पनियों का बड़ा नुकसान हुआ है।