छात्र की हत्या के बाद परिजनों ने लगाया जाम
बरेली । प्रेम प्रसंग के चलते बीए के छात्र की हत्या के बाद परिजनों ने सड़क पर मृतक के शव को रखकर जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों का आरोप था कि उसकी हत्या की गई है। वहीं मृतक के साथी ने बताया कि 4 लोगों ने हमला करके उसकी हत्या की है। पुलिस मामले को एक्सीडेंट का मान रही थी।कार्रवाई न होने के चलते परिजनों ने रोड पर जाम लगाया। परिजनों के जाम लगाने के बाद पुलिस ने मृतक के साथी व चार 4 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दोस्त ले गया था खेत से बुलाकर
थाना सिरौली क्षेत्र के मेन गौटिया निवासी बीए का छात्र बादाम सिंह शनिवार की दोपहर में अपने खेत में काम कर रहा था तभी गांव का ही रहने वाला मानसिंह उसको अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर बुलाकर गणेशपुर ले गया। इसके बाद परिजनों को सूचना मिली कि बादाम सिंह और मानसिंह घायल अवस्था में रामनगर रोड पर पड़े हुए हैं। सूचना पाकर परिजन पहुंचे तो पता चला कि दोनों लोग अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं।वहीं पुलिस को सूचना मिली कि दोनों का एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस इस मामले को एक्सीडेंट का मान रही थी।
दोनो मिले घायल अवस्था में
दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर बादाम सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मानसिंह के भी चोटे लगी हुई थी। मान सिंह ने बताया कि 4 लोगों ने घेरकर उसकी और बादाम सिंह की पिटाई लगाई है। पुलिस ने मृतक बादाम सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के भाई का कहना किसी महिला से थे प्रेम संबंध
मृतक के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि उसके भाई बादाम सिंह का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे युवती के परिजन नाराज थे। धर्मेंद्र के आरोप के मुताबिक उन्हीं लोगों के द्वारा बादाम की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की और मामले की जांच करने को कहा।
पोस्टमार्टम के बाद मृतक बादाम सिंह के शव को परिजन अपने घर ले गए और उन्होंने उसके बाद थाना सिरौली क्षेत्र के पिपरिया चौराहे पर मृतक बादाम सिंह के शव को रखकर जाम लगाया और कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद मृतक के साथी मानसिंह और चार अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा थाना सिरौली में दर्ज किया गया।
वहीं इस मामले में एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जांच के आधार पर मृतक बादाम सिंह के दोस्त मानसिंह तथा 4 अन्य के खिलाफ थाना सिरौली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
राजकुमार अग्रवाल , एसपी ग्रामीण