CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

छात्र की हत्या के बाद परिजनों ने लगाया जाम

बरेली । प्रेम प्रसंग के चलते बीए के छात्र की हत्या के बाद परिजनों ने सड़क पर मृतक के शव को रखकर जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों का आरोप था कि उसकी हत्या की गई है। वहीं मृतक के साथी ने बताया कि 4 लोगों ने हमला करके उसकी हत्या की है। पुलिस मामले को एक्सीडेंट का मान रही थी।कार्रवाई न होने के चलते परिजनों ने रोड पर जाम लगाया। परिजनों के जाम लगाने के बाद पुलिस ने मृतक के साथी व चार 4 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

IMG 20221127 WA0013
मृतक बादाम सिंह
दोस्त ले गया था खेत से बुलाकर

थाना सिरौली क्षेत्र के मेन गौटिया निवासी बीए का छात्र बादाम सिंह शनिवार की दोपहर में अपने खेत में काम कर रहा था तभी गांव का ही रहने वाला मानसिंह उसको अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर बुलाकर गणेशपुर ले गया। इसके बाद परिजनों को सूचना मिली कि बादाम सिंह और मानसिंह घायल अवस्था में रामनगर रोड पर पड़े हुए हैं। सूचना पाकर परिजन पहुंचे तो पता चला कि दोनों लोग अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं।वहीं पुलिस को सूचना मिली कि दोनों का एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस इस मामले को एक्सीडेंट का मान रही थी।

दोनो मिले घायल अवस्था में

दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर बादाम सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मानसिंह के भी चोटे लगी हुई थी। मान सिंह ने बताया कि 4 लोगों ने घेरकर उसकी और बादाम सिंह की पिटाई लगाई है। पुलिस ने मृतक बादाम सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के भाई का कहना किसी महिला से थे प्रेम संबंध

मृतक के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि उसके भाई बादाम सिंह का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे युवती के परिजन नाराज थे। धर्मेंद्र के आरोप के मुताबिक उन्हीं लोगों के द्वारा बादाम की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की और मामले की जांच करने को कहा।

Capture2022 11 2908.23.26 copy 335x185
मृतक के शव को रोड पर रखकर जाम लगाकर करवाही की मांग करते ग्रामीण

पोस्टमार्टम के बाद मृतक बादाम सिंह के शव को परिजन अपने घर ले गए और उन्होंने उसके बाद थाना सिरौली क्षेत्र के पिपरिया चौराहे पर मृतक बादाम सिंह के शव को रखकर जाम लगाया और कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद मृतक के साथी मानसिंह और चार अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा थाना सिरौली में दर्ज किया गया।

Capture2022 11 2908.26.13 copy 513x361
मामले की जानकारी देते एसपी ग्रामीण,राजकुमार अग्रवाल

वहीं इस मामले में एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जांच के आधार पर मृतक बादाम सिंह के दोस्त मानसिंह तथा 4 अन्य के खिलाफ थाना सिरौली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
राजकुमार अग्रवाल , एसपी ग्रामीण

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!