CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

मजाक करने के बाद बृद्ध की भाला मारकर की हत्या

बरेली – सोमवार को सुबह लगभग 7 बजे गांव के ही युवक ने अधेड़ की दिनदहाड़े भाला घोंपकर हत्या कर दी। गांव में हुई दिन दहाड़े हत्या की इस वारदात से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ।

थाना सिरौली के गांव धनौरा गौरी निवासी मृतक के बेटे सुनील ने थाना सिरौली में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि आज सुबह मेरे पिता 55 वर्षीय रामपाल खेत से चारा काटकर ला रहे थे कि गांव में ही पड़ोस में रहने वाले सुनील पुत्र चंद्रपाल ने अपने घर के सामने उन्हें रोका और उनसे मज़ाक करने लगा। मज़ाक करते समय रामपाल ने सुनील से न जाने ऐसी क्या बात कह दी। जिससे वह बौखला गया , और अपने घर से भाला लाकर मेरे पिता की कमर में घोंप दिया।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टपार्टम के लिए बरेली भेजा है।

मानसिक तौर पर स्थिति ठीक नहीं थी मृतक की

मृतक रामपाल के तीन बेटे हैं। जिसमें बड़े बेटे की शादी हो चुकी है,जबकि दो बेटे अविवाहित हैं, वहीं मृतक के बेटे ने थाने में दी तहरीर के अनुसार कोई भी पुरानी रंजिश होने से इनकार किया है । वहीं कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पूर्व में रामपाल के चोट लगने के कारण उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी ।इसलिए वह आये दिन लोगों से छोटी-मोटी बातों पर गालियां देने लगते थे। लोगों का मानना है कि सुनील ने जब रामपाल से मजाक की होगी , तो सम्भवता उन्होंने गाली के साथ-साथ कुछ ऐसा भी बोल दिया होगा,जो कि सुनील बर्दास्त नहीं कर पाया इसलिए उसने रामपाल को सबक सिखाने के उद्देश्य से उसके कमर में भाला घोंप दिया।जिससे उसकी मौत हो गयी।

एसएसपी बरेली सत्यार्थ अनुरुद्ध पंकज ने बताया कि आज सुबह 7 बजे के लगभग ग्राम धनौरा गौरी में रहने वाले रामपाल को सुनील नामक युवक ने भाला मारकर उसकी हत्या कर दी ,मृतक के बेटे के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी सुनील के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है । आरोपी की तलाश जारी है।

सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज , एसएसपी बरेली

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker