बरेली गोलीकांड में प्रशासन का एक्शन जारी , पप्पू भरतौल के भाई का बारात घर सील
बरेली : भूमाफियाओं ने बीती 22 जून को जहां रोड पर सरेआम गोली चलाकर दहशत फैलाई थी तो वहीं पुलिस प्रशासन भी उन्हें अब किसी भी हाल में बख्सने को तैयार नहीं है। पुलिस प्रशासन का लगातार एक्शन जारी है, पहले प्रशासन ने राजीव राणा के होटल और ऑफिस को जमींदोज कर दिया तो वहीं दूसरे पक्ष के आदित्य उपाध्याय के सांवरिया रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट को नेस्तोनाबूत कर दिया। लगातार हो रही कार्रवाई के तीसरे दिन भी पुलिस ने फायरिंग मामले में आरोपी पप्पू भरतौल के भाई के बारात घर को सील किया है। वही अभी राजीव राणा के दो होटल “स्टार सिटी” और “सीके वैली” को भी सील किया गया है।
गुंडों माफियाओं को बक्सा नहीं जायेगा
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है कि गुंडे , माफिया , भूमाफिया किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे। उन्होंने अपने एक भाषण में भी कहा था कि अगर ज्यादा गर्मी आई तो हम शिमला बना देंगे। उसी तर्ज पर योगी का पुलिस प्रशासन गुंडो से निपट रहा है। पुलिस प्रशासन की हुई इस कार्रवाई के बाद जिन भूमाफियाओं ने फायरिंग की और दहशत का माहौल पैदा किया था वो अब थर-थर कांप रहे हैं।
गोली कांड के दूसरे गुट के आरोपी आदित्य उपाध्याय के रिसोर्ट पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
आपको बताते चलें कि 22 जून को 15 करोड़ के प्लॉट को लेकर दो पक्षों में गैंगवार हुआ था जहां एक पक्ष राजीव राणा तो दूसरा पक्ष आदित्य उपाध्याय था। इस दौरान राजीव राणा पक्ष के लोग आदित्य उपाध्याय की इस विवादित प्लॉट में बनी मार्बल की दुकान को बुलडोजर से ढहाने के लिए पहुंचे थे, मगर राजीव राणा के बुलडोजर ने इतने पंजे नहीं मारे होंगे जितने की राजीव राणा की संपत्ति पर प्रशासन के बुलडोजर ने मार दिए।
विक्की भरतौल को भी इस दौरान देखा गया
आज जिस वक्त बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के भाई के शादी हाल पर प्रशासन ने सील करने की कार्रवाई की तो उसे दौरान पप्पू भरतौल के बेटे विक्की भरतौल को भी वहां देखा गया।
मैं बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आया हूं – पप्पू भरतौल
एफआईआर में नाम आने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का कहना है कि वह घटना के समय बरेली में मौजूद नहीं थे वह वो बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए हुए हैं उन्होंने उज्जैन रेलवे स्टेशन से अपना फोटो और वीडियो भी जारी किया। उन्होंने अपना वीडियो भी वायरल किया था। उनका कहना था कि उनकी मुकदमे में नामजदगी गलत की गई है,परंतु पुलिस प्रशासन ने अपनी जांच के बीच ही पप्पू भरतौल के भाई के शादी हाल को सील किया है।
राजीव राणा ने भी वीडियो जारी कर लगाया था पप्पू गिरधारी पर आरोप
दूसरी ओर राजीव राणा ने भी एक वीडियो वायरल किया था जिसमें राजीव राणा ने बताया था कि उनके पास जमीन के पूरे कागजात मौजूद हैं और वो ही इस जमीन के असली मालिक और हकदार हैं। उनके इस प्लाट पर उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी षड्यंत्र रचकर कब्जा करा रहे हैं।
दोनों पक्ष अपने अपने कागज दिखाकर बता रहे उनका है प्लॉट
दोनों पक्ष जमीन को अपना-अपना बता रहे हैं और कागजात भी दिखा रहे हैं।फिलहाल जमीन किसकी है यह तो एक जांच का विषय है, मगर इस जमीन पर कब्जे को लेकर हुई गैंगवार के बाद पुलिस प्रशासन दहशत फैलाने वाले किसी भी आरोपी को किसी भी सूरत में कोई भी रियायत बरतने के मूड में नहीं है।