BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

चोरी की मोटरसाइकिल और चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

बरेली । मुखबिर की सूचना पर थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है , जिसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक चाकू बरामद है।अभियुक्त को गिरफ्तार जेल भेजा जा रहा है।

IMG 20230124 WA0047
चोरी की मोटरसाइकिल और चाकू के साथ गिरफ्तार अभियुक्त व्यक्ति और मोहम्मद शकील

मंगलवार को इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जिसके पास चाकू है वह मोटराइकिल से थाना क्षेत्र से गुजर कर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने आईएनए कॉलेज के निकट से मोटरसाइकिल से गुजर रहे अभियुक्त को रोका। अभियुक्त की तलाशी ली गई तो उसके पास से चाकू बरामद हुआ। पूछताछ करने में उसने अपना नाम विक्की उर्फ शकील पुत्र जयराम उर्फ इस्लाम निवासी ग्राम मुझैना संतोष थाना नवाबगंज , हाल निवासी जादोंपुर थाना भोजीपुरा बताया। पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल के बारे में उसने बताया कि बीती 23 जनवरी को इज्जतनगर थाना क्षेत्र से चोरी की है। बताया कि वह चाकू को अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास रखता है। को आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

खबर मे क्या क्या

मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त के पास से एक चाकू और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है । गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से थाना इज्जत नगर में हत्या का मुकदमा भी पंजीकृत है।
अश्वनी कुमार, इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!