CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

नूपुर शर्मा की गर्दन काट देने की वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार

बरेली – हर देश में अलग-अलग जुर्म के लिए अलग-अलग कानून बना हुआ है । हर जुर्म की सजा उस जुर्म के मुताबिक मुकर्रर की गई है। जुर्म की सजा देने से पहले एक पूरी कानूनी प्रक्रिया चलती है जिसमें पुलिस की विवेचना के बाद कोर्ट की प्रक्रिया लागू होती है उसके बाद में पूरी कोर्ट ट्रायल के बाद उस जुर्म के मुताबिक सजा दी जाती है। अब चाहे वह जुर्म कोई भी हो। हर देश में अलग-अलग तरीके का कानून बनाया गया है। मगर उस जुर्म की सजा देना केवल अदालत का काम है ना की किसी आम आदमी का। वही नबी की शान में गुस्ताखी करने वाली नूपुर शर्मा की गर्दन कलम कर देने का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो के बाद मुकदमा दर्ज हुआ और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

फरीदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी युवक

दरअसल फरीदपुर के रहने वाले नासिर का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह इस्लाम धर्म के पैगंबर खिलाफ टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा के सिर को कलम कर देने की बात कर रहा था। स्क्रीन पर दिख रहा यह वह वीडियो है जिसमें नासिर नाम का शख्स नूपुर शर्मा की गर्दन काट लेने की बात कर रहा है इस वीडियो की हम आवाज आपको नहीं सुना सकते क्योंकि इसमें बहुत अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया है।

किसी की भी गर्दन खुद से काट देना या जरा सा भी नुकसान पहुंचा देना जुर्म है जिसकी सजा मिलना भी लाजमी है। कुछ इस्लामिक देशों में गुस्ताख ए रसूल की गर्दन कलम कर देने का भी प्रावधान है मगर वहां की अदालत इसका फैसला करती है इसका फैसला कोई आम आदमी नहीं करता अगर कोई आम आदमी इस तरीके की गुस्ताखी करता है तो उसके लिए भी सजा का प्रावधान है। नूपुर शर्मा की गुस्ताखी की सजा यह है कि नूपुर शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। साथ ही नूपुर शर्मा के ऊपर मुकदमे भी दर्ज हुए।

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करना जुर्म नहीं है उसकी मांग करना हक की बात है और उसके जुर्म की सजा की मांग करना भी हक बात है। मगर खुद से किसी का सिर कलम कर देना या फिर सिर कलम कर देने की धमकी देना जुर्म है जिसकी सजा हमारे देश के कानून के मुताबिक दी जाती है। फिलहाल नासिर को उसके जुर्म के लिए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!