CrimeBijnaurLatestUttar Pradesh

खुशबू इनक्लेव कॉलोनी में जेवर नगदी सहित लगभग साढ़े चार लाख की चोरी

बरेली । बारादरी थाना क्षेत्र के खुशबू एनक्लेव कॉलोनी में टेंपो से आए चोरों ने उस वक्त अपना हाथ साफ कर लिया जब मकान मालिक घर पर मौजूद नहीं थे। घर के अंदर रखी 2 लाख 50 हजार रुपए की नकदी और ढाई तोला सोने के जेवरात चोर उड़ा कर ले गए। घटना की सूचना मकान मालिक ने थाना बारादरी क्षेत्र की पुलिस चौकी रोहिलखंड को दी है। वहीं पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

बीती 25 अक्टूबर को मकान मालिक सुजात पुत्र शमशाद हुसैन अपने परिवार के साथ दोपहर 2:30 बजे अपने घर से निकले थे। रात को जब वह अपने घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और दरवाजे पर लगा ताला भी टूटा हुआ था। सुजात हुसैन ने जब घर में देखा तो उनके घर में रखे हुए 2 लाख पचास रुपए गायब थे और सोने के जेवरात जिसमें डेढ़ तोले का हार , एक तोले की दो अंगूठी ,आधा तोले की सोने की चैन गायब थी।

खबर मे क्या क्या

IMG 20221026 WA0027 copy 588x633
पीड़ित मकान मालिक सुजात

वहीं जब मकान मालिक सुजात ने अपने सीसीटीवी कैमरों को चेक किए तो देखा कि चोर टेंपो से आए थे और चोरों ने सब्बल के सहारे गेट पर लगे ताले को तोड़ा था और रुपया और जेवरात को चोरी करके टेंपो से ही फरार हो गए। सुजात ने इसकी सूचना थाना बारादरी की चौकी रुहेलखंड के चौकी इंचार्ज देवेश कुमार से की मगर अभी तक पुलिस सीसीटीवी मौजूद होने के बाद भी चोरों को पकड़ने में नाकाम है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!