BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

पुलिस Encounter के दौरान 1 लुटेरा गिरफ्तार , 2 फरार

बरेली : थाना कोतवाली पुलिस ने Encounter के दौरान एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया जबकि गिरफ्तार लुटेरे के 2 साथी मौका पाकर फरार हो गए। यह तीनों लुटेरे बीती 28 जून को हुई छिनैती की घटना के आरोपी हैं। गिरफ्तार लुटेरे के पास से एक 315 बोर का तमंचा और नगदी बरामद हुई है।

इस घटना में वांछित था Encounter के दौरान गिरफ्तार लूटेरा

घटना कुछ इस तरह है कि बीती 28 जून को शाम लगभग 9:00 बजे कचहरी के निकट स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा की प्रबंधिका के साथ 3 अज्ञात लुटेरों ने छिनैती की घटना को अंजाम दिया था। छीनैती की घटना की शिकार बैंक की शाखा प्रबंधक ने थाना कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया वो अपनी बैंक की शाखा से ड्यूटी उपरांत शाम 9 बजे निकलकर बाहर आईं और अपने घर के लिए जा रही थी तभी बैंक आफ इंडिया की मुख्य शाखा के पास लाल रंग की पल्सर से 3 लोग खड़े हुए थे।

पुलिस Encounter के दौरान 1 लुटेरा गिरफ्तार , 2 फरार
encounter के दौरान गिरफ्तार चुनौती का आरोपी सोनू उर्फ डिल्ली

उन्होंने उनके बैग को छीन लिया और डीएम कार्यालय की तरफ मोटरसाइकिल से फरार हो गए, लूट की शिकार महिला ने लुटेरों का पीछा भी किया परंतु वो हाथ नहीं आए। उनके बैग में रखे बटुआ,पैन कार्ड,आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड ,कार की चाबी, और 2 लाख 30 हजार से लेकर लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए कीमत की ज्वैलरी थी जिसे लुटेरे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने 3 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया था।

गोलीकांड (Firing) के 2 और आरोपी पुलिस Encounter के दौरान गिरफ्तार

विवेचना के दौरान पुलिस को लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल का नंबर UP25BX0409 और अरिपयों , सोनू उर्फ डिल्ली पुत्र अशोक कुमार कश्यप ,अनिल गुर्जर पुत्र श्याम सिंह , निवासी संजयनगर थाना बारादरी , अमर सिंह यादव पुत्र फूल सिंह निवासी कालीबाड़ी थाना बारादरी के नाम प्रकाश में आए।

पुलिस को सूचना मिली कि मुकदमें के वांछित तीनों आरोपी पुलिस लाइन के निकट रेलवे कॉलोनी के पास खड़े हुए हैं। कोतवाली पुलिस ने जब उन्हें मौके पर जाकर रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। वहीं Encounter के दौरान सोनू उर्फ डिल्ली के घुटने में गोली लगी और इसी दौरान पुलिस ने सोनू उर्फ डिल्ली को गिरफ्तार कर लिया , जबकि उसके दोनों साथी अनिल गुर्जर और अमर सिंह यादव भागने में कामयाब हो गए। encounter के दौरान गिरफ्तार लुटेरे सोनू के पास से एक 315 बोर का तमंचा और 1,350 रुपए की नकदी बरामद हुई है।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker