BareillyCrimeLatestPoliticsUttar Pradesh

अडानी के घोटाले की जांच की आम आदमी पार्टी ने की मांग

बरेली । आम आदमी पार्टी के मंडल के कार्यकर्ताओं ने आज बरेली कमिश्नर के जरिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देते हुए अडानी ग्रुप के द्वारा किए गए घोटालों की जांच की मांग की है। आम आदमी पार्टी की रोहिलखंड प्रांत की अध्यक्षा सुनीता गंगवार ने आज बरेली मंडल के 4 जिलों बरेली पीलीभीत शाहजहांपुर बदायूं के कार्यकर्ताओं के साथ आज बरेली कमिश्नरी पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा और अदानी ग्रुप द्वारा किए गए साढ़े 11 लाख करोड़ रुपए के घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

आम आदमी पार्टी की सुनीता गंगवार के साथ धरना प्रदर्शन करते हैं कार्यकर्ता

सुनीता गंगवार ने बताया भारत इस समय प्रधानमंत्री मोदी और अडानी की मिलीभगत से किये गए इतने बड़े वित्तीय घोटाले से स्तब्ध है। देश में आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों में देश के करोड़ों नागरिकों का अडानी की कम्पनी में साढ़े ग्यारह लाख करोड़ रुपया डूब गया जो उन्होंने अपने खून पसीने से बचत कर निवेश किया था।

खबर मे क्या क्या

ये भी पढ़ें                                                                                  मां ने बुलेट खरीद कर नहीं दी तो कर दी हत्या     

अडानी का ये घोटाला पकड़ा गया तो अडानी ग्रुप ने कहा की ये देश पर हमला है, लेकिन हिँडनबर्ग ने तो अमरीका, जापान आदि देशों की कंपनियों का घोटाला भी उजागर किया फिर उन देशों के उद्योगपतियों ने ये नहीं कहा की ये उनके देश पर हमला है और अगर ये देश पर हमला है भी तो देश के प्रधानमंत्री मोदी को जरूर बोलना चाहिए ।

क्योंकि उन्होंने देश के सारे संसाधन एक व्यक्ति गौतम अडानी को दे दिए जिसमें रेलवे , एयरवेज, कोयला, बिजली, पानी, सड़क, स्टील, तेल, सीमेंट गैस इत्यादि शामिल है । अडानी मोदी अपना भ्रष्टाचार छुपा रहे हैं। अडानी दुनिया के दो नंबर के अमीर बनने के बाद भी वो भारत के टॉप 15 टैक्स पेपर की सूची में नहीं है, आखिर किसकी मेहरबानी से ?

अडानी और उनके भाइयों ने मिलकर 38 फर्जी कंपनियाँ खोलकर देश के साथ फ्रॉड किया है। एलआईसी से 74 हजार करोड़ रुपया अडानी को दिलवा दिया गया,एसबीआई से 35 हजार करोड़ रुपया कर्जा दे दिया गया जबकि एक मजदूर को अगर 35 हजार रूपये कर्जा लेना हो तो उसकी चप्पल घिस जाती है फिर भी आसानी से कर्जा नहीं मिलता।

आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) से सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच करवाएं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker