आदमी पार्टी ने निकाली विशाल तिरंगा
लखनऊ । आम आदमी पार्टी द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में लखनऊ में आयोजित हुई जिसमें रोहिलखंड प्रांत उपाध्यक्ष व पैनी नजर सामाजिक संस्था की प्रदेश अध्यक्षा एडवोकेट सुनीता गंगवार ने भी सहभागिता की । यह विशाल तिरंगा यात्रा प्रदेश कार्यालय पत्रकारपुरम से आरंभ होकर समतामूलक चौराहे पर जाकर संपन्न हुई जिसमें प्रदेश भर के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
लोगों ने रुक कर आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा को देखा-सुनीता
इसका सकारात्मक प्रभाव पूरे लखनऊ में दिखाई पड़ रहा था । इस तिरंगा यात्रा को देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आए, सड़कों पर चल रहे लोग रुक गए यहां का मंजर देखने लायक था । यह तिरंगा यात्रा रविवार 14 अगस्त को संपन्न हुई । उसके पश्चात 15 अगस्त को 75 वीं स्वतंत्रता की वर्षगांठ मनाने हेतु जगह-जगह आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बरेली नवाबगंज में कार्यक्रम आयोजित किए। जिसका नेतृत्व करने कई जगह सुनीता गंगवार पहुंची।
आजादी के मूल्य को समझना होगा – सुनीता
सबसे पहले बरेली के जगतपुर में जाकर तिरंगा फहराकर लोगों को स्वतंत्रता व राष्ट्र का मूल्य बताया । उसके पश्चात अध्यक्षा ने अपने नवाबगंज पार्टी कार्यालय व संस्था कार्यालय पर जाकर ध्वजारोहण किया और उसके पश्चात नवाबगंज विधानसभा के ग्राम अमरपुर में ग्रामीणों ने सुनीता गंगवार के द्वारा ध्वजारोहण करवाया। संबोधित करते हुए संस्था अध्यक्षा ने कहा कि हमें इस आजादी के मूल्य को समझने के लिए उन कुर्बानियों को याद करना होगा जिनकी शहादत से आज हम एक स्वतंत्र देश में स्वतंत्रता की सांस ले रहे हैं । ऐसे अमर बलिदानी शहीदों को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए ।
राष्ट्र में विखंडन लाने वाली ताकतों को करना है पराजित – सुनीता
आज हमारी राष्ट्र के प्रति क्या जिम्मेदारियां हैं इसको समझना चाहिए । राष्ट्र में विखंडन लाने वाली शक्तियों को पराजित करना है । यह देश सभी जाति धर्म को समेटने वाला देश है । इस देश को तोड़ने वाले इसकी एकता को तोड़ने वाले लोगों से हमें अपने राष्ट्र को बचाना है । अध्यक्षा के संबोधन को सुनकर ग्रामीणों में एक जोश भर गया और लोगों ने कहा आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने हेतु चुनाव करेगी ।