AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

डीएम व एसएसपी ने परखी उर्से रज़वी की तैयारियां

▪️ उर्से रजवी को लेकर दरगाह व इस्लामिया ग्राउंड समेत चप्पे चप्पे दौरा कर बारीकी से किया निरीक्षण

बरेली । 104 वे उर्से रज़वी की तैयारियों के सिलसिले में आज दरगाह व उर्स स्थल इस्लामिया मैदान समेत आसपास के स्कूलों का जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया,एडीएम सिटी,एसपी सिटी,एसपी ग्रामीण,एसपी ट्रैफिक,सीओ सेकण्ड आदि ने दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की कोर कमेटी के साथ दरगाह परिसर,रज़ा मस्जिद,दरगाह ताजुशशरिया,सभी रास्तो समेत इस्लामिया ग्राउंड में स्टेज,पंडाल,लंगरखाना,ज़ायरीन के ठहरने की जगह,बिजली,पानी,शौचालय के अलावा राजकीय इंटर कॉलेज,इस्लामिया गर्ल्स आदि पहुँच कर तैयारियां जानी।

खबर मे क्या क्या

जहां कमी मिली वहां अपने अधीनस्थ अधिकारियों से 20 सितंबर तक काम निपटाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि उर्से रज़वी बड़ा आयोजन है जिसमें लाखों अकीदतमंद आयेंगे , इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। पुलिस कप्तान अखिलेश चौरसिया ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस की चाक चौकन्द व्यवस्था रहेगी। दरगाह व उर्स स्थल के आसपास ड्रोन से निगरानी की जाएगी। शहर के अलावा बाहर से भी फ़ोर्स मंगाया जा रहा है।

इस मौके पर दरगाह की ओर से उर्स प्रभारी राशिद अली खान,मुफ़्ती सलीम बरेलवी,हाजी जावेद खान,अजमल नूरी,औररंगज़ेब नूरी,परवेज़ नूरी,नासिर कुरैशी,ताहिर अल्वी,शाहिद नूरी,मंज़ूर खान,अश्मीर रज़ा,मुजाहिद रज़ा,रईस रज़ा, फ़ैज़ कुरैशी,अमान रज़ा,सुहैल रज़ा,अरवाज़ रज़ा आदि ने दौरा कराया।

मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स की तैयारियां आखिरी चरण में है। देश के कोने कोने से ज़ायरीन की आमद शुरू हो चुकी है। अब तक कर्नाटक,महाराष्ट्र,बंगाल, बिहार,असम,उड़ीसा,छत्तीसगढ़, झारखंड,मध्य प्रदेश आदि से ज़ायरीन दरगाह पहुँच चुके है। कल 20 सितंबर को शाम चार बजे उर्स स्थल पर सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां सभी वालिंटियर को परिचय पत्र सौपेंगे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker