जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गेहूँ खरीद के संबंध में कार्यशाला हुई सम्पन्न
गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों द्वारा जो भी गेहूँ खरीदा जाए उसका आकलन स्टॉक बुक रजिस्टर में अवश्य किया जाए : जिलाधिकारी▪️गेहूँ क्रय केंद्र में कृषकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो तथा कृषकों के साथ नम्रता पूर्वक व्यवहार किया जाए : जिलाधिकारी
बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज गेहूँ खरीद केंद्रों के संबंध में कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र प्रभारियों द्वारा जो भी गेहूँ खरीदा जाए उसका आकलन स्टॉक रजिस्टर में अवश्य किया जाए। उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि गेहूँ क्रय केंद्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए तथा किसानों से नम्रता पूर्वक व्यवहार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन के दिशा निर्देशानुसार गेहूँ का क्रय किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
उन्होंने समस्त क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि समस्त गेहूँ क्रय केंद्रों पर अनिवार्य रूप से शासन द्वारा निर्धारित फ्लेक्सी, बैनर के साथ आरएफसी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम अलग से बैनर पर अवश्य प्रकाशित कराएं। उन्होंने समस्त क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह अपना क्रय केंद्र प्रातः 09ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक अवश्य संचालित रखें।
जिलाधिकारी को जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया कि बरेली जनपद में गेहूँ का समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित है। उन्होंने कहा कि जनपद में 121 गेहूँ क्रय केंद्र स्थापित हैं, जिनमें से खाद्य विभाग के 30, पीसीएफ के 37, यूपीएसएस के 37, पीसीयू के 16 क्रय केंद्र स्थापित हैं।
उन्होंने समस्त क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह अपने केंद्रों पर निरीक्षण पंजिका, शिकायत एवं सुझाव पंजिका, रिजेक्शन रजिस्टर, टोकन पर्ची तथा वेटिंग रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, बोरा रजिस्टर, ऑनलाइन क्रय पंजिका, ऑनलाइन गेहूँ मूवमेंट चालान की प्रति, विक्रय किए गए किसानों का ऑनलाइन प्रपत्र अनिवार्य रूप से अवश्य रखें।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि आरएफसी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0581-2427115 तथा 0581-2427342 एवं व्हाट्सएप नंबर 8267917423 है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी बरेली कार्यालय का मोबाइल नंबर 0581-4002279 है तथा खाद्य विभाग का टोल फ्री नंबर 18001800150 है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कमलेश कुमार पांडे, समस्त क्रय केंद्र प्रभारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।