उमराह वीज़ा खुलने की ख़बर से आज़मीन में खुशी की लहर
बरेली – बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि इस साल सऊदी सरकार ने दुनियाभर के देशों को हज की इजाज़त नहीं दी हैं। केवल सऊदी मे रहने वाले 60 हज़ार आज़मीन ही हज कर सकेंगे,हज की इजाज़त न मिलने से हज यात्रियों अल्लाह की मर्ज़ी के साथ सब्र का रास्ता अख्तियार किया।अब सऊदी की तरफ से उमराह वीज़ा खुलने की खबरें आ रही हैं।9 सितम्बर से उमराह यात्रा के वीजे मिलने की उम्मीद हैं।कोविड-19 के कारण 2 वर्षों से उमराह यात्रा पर पाबन्दी लगी हुई अब उम्मीद हैं कि सितम्बर माह से आज़मीन को उमराह यात्रा पर जाने की इजाजत मिलेगी।
ज़ारा हज उमराह ग्रुप के एमडी आसिम हुसैन क़ादरी ने कहा कि उमराह 2021 जल्द आने की उम्मीद हैं सऊदी हुकूमत के ज़रिए फरहाम की गई मालूमात के मुताबिक उमराह की आरजू रखने वाले ख़्वाहिशमन्द हजरात को उमराह करने की इजाज़त दी जाएगी।
बगैर टीके के नहीं जा सकेंगे उमराह
सरकारी तौर पर उमराह वीज़ा के नाम के तहत 14/2/1443 हिज़री यानी 9 सितंबर 2021 कोविड -19 का टीका ( 2 डोस ) लगा होना चाहिए पासपोर्ट नंबर के साथ किसी भी आज़मीन को बगैर कोविडशील्ड का टीका लगे बिना वीजा नहीं दिया जाएगा।सऊदी अरब की इस खबर से लोगों और टूर ऑपरेटरो में उम्मीद जगी हैं, उमराह यात्रा अभी तक बंद हैं जिसके चलते टूर सेक्टर में बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा,उमराह यात्रा खुलने से इनके काम को बड़ी राहत मिलेगी।
ई.हाजी अनीस अहमद ख़ाँ ने कहा कि पिछले 2 साल से उमराह यात्रा पर जाने की इच्छा बनाये हुए हैं पूरे परिवार को उमराह यात्रा पर जाना हैं पर कोरोना महामारी की वजह से उमराह पर जाने की पाबंदियां लगी हुई हैं अब खबर मिल रही हैं कि सितम्बर में उमराह के वीजे मिलना शुरू हो जाएंगे वीजे खुलते ही उमराह यात्रा पर जाएंगे।
मोहम्मद मोहसिन इरशाद ने कहा कि उमराह यात्रा पर जाने की दिली आरज़ू हैं उमराह यात्रा पर जाने की इजाज़त मिले तो फिर उमराह पर जाएंगे कोविड-19 के कारण अभी तक उमराह यात्रा की इजाज़त नहीं मिल सकी हैं ये पाबंदिया हटे तो फिर उमराह पर जाएंगे,सितम्बर माह से उमराह की इजाजत मिलने की उम्मीद हैं।