BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

इज्जतनगर में फौजी के बंद मकान को बनाया निशाना, लाखों की चोरी सीसीटीवी में कैद

बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र स्थित मठ कमलनयनपुर जीएन सिटी कॉलोनी में बीती 23 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने एक फौजी के बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान का ताला काटकर भीतर प्रवेश किया और नगदी समेत कीमती जेवरात व घरेलू सामान समेटकर फरार हो गए। पूरी घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। मामले में थाना इज्जतनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फौजी सुनील कुमार

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित सुनील कुमार पुत्र कढ़ेराम भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात हैं और वर्तमान में दिल्ली स्थित आर्मी हेड क्वार्टर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली में ही रहते हैं, जबकि इज्जतनगर स्थित उनका मकान लंबे समय से बंद पड़ा हुआ था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया।

24 दिसंबर की शाम को कॉलोनी में रहने वाले पड़ोसियों ने सुनील कुमार को फोन पर सूचना दी कि उनके मकान का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। सूचना मिलते ही सुनील कुमार तत्काल दिल्ली से बरेली के लिए रवाना हुए। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि मकान के दरवाजे का ताला कटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी और अन्य संदूकों को तोड़कर चोरों ने कीमती सामान निकाल लिया था।

सीसीटीवी में कैद चोर

चोरी गए सामान में एक जेंट्स सोने की चेन (लगभग एक तोला), एक लेडीज सोने की चेन (करीब दो तोला), कानों के टॉप्स, लगभग ढाई सौ ग्राम वजन की चांदी की पायल, एक रसोई गैस सिलेंडर, दो पेटी बर्तन और करीब 20 हजार रुपये नकद शामिल हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरी की कुल कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलने पर थाना इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker