BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

प्रेमिका के चक्कर में सिपाही ने कर दी पत्नी की हत्या

रिपोर्ट, सैयद मारूफ अली

बरेली : थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र की पीएसी आठवीं वाहिनी में तैनात 3 बच्चों के पुलिस कांस्टेबल पिता ने प्रेमिका के चक्कर में अपनी पत्नी की जहर के इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद लूट का झूठा ड्रामा रचा जिसका पुलिस ने आज खुलासा कर दिया और आरोपी सिपाही और उसके 2 सहयोगियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

घटना का विवरण

पीएससी 8वीं वाणी में तैनात सिपाही रवि कुमार की शादी वर्ष 2015 में रामपुर जिले के बकनौली थाना क्षेत्र के शहज़ाद नगर के रहने वाले जगदीश पुत्र रामचरण की पुत्री मीनू उर्फ मीना से हुई थी। मीनू की 3 पुत्रियां हैं। रवि किसी अन्य महिला के प्रेमजाल में फंसा हुआ था, जिसको लेकर रवि मीनू को मानसिक बीमार बताकर उससे छुटकारा पाना चाहता था। जिसको लेकर रवि उसे तांत्रिकों को दिखाता था।

चोरी व टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

3 लाख में दी पत्नी की हत्या की सुपारी

प्रेम प्रसंग के चलते उसने अपनी पत्नी मीनू को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला। इस दौरान उसने अपनी गाड़ी में डेंट का काम करने वाले शानू, पुत्र शकील हुसैन निवासी ग्राम सैदपुर खजुरिया थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली को शामिल किया। शानू आपराधिक प्रवृति का है, रवि ने अपनी पत्नी की हत्या की 3 लाख में शानू को सुपारी दी।

ऐसे रची थी साजिश

शानू ने कहा कि गोली मारने से मामला गलत हो जाएगा इसमें फसने का डर है इसको लेकर उसने अपने एक अन्य सहयोगी जतिन पुत्र जितेन्द्र पाल सिंह निवासी माधौवाड़ी थाना प्रेमनगर जनपद बरेली को इस हत्या के बाद लूट का षड्यंत्र रचने में शामिल किया। जतिन एक एम्बुलेंस में मेडिकल असिस्टेंट का काम करता था और उसे दवाओं का ज्ञान था। प्लानिंग बनाई गई थी मीनू को जहर का इंजेक्शन देकर मार देंगे और लूट का झूठा ड्रामा रचेंगे।

जहर के इंजेक्शन लगाकर की हत्या

इसी घटना को अंजाम देने के लिए रवि अपनी पत्नी मीनू को प्लाट दिखाने के बहाने कार में बैठकर बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के फरीदापुर ले गया। उसी कार में उसने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दोनों दोस्त भी सवार थे। जतिन ने कार में ही जहर के इंजेक्शन मीनू की गर्दन में लगा दिए वही शानू ने मीनू के हाथ पकड़े। जहर के इंजेक्शन लगने के बाद मीनू की मौत हो गई।

हत्या करने के बाद रवि ने किए फोन

मीनू की हत्या करने के बाद रवि ने उसके कान के कुंडल, बाली और मंगलसूत्र निकाल लिए और अपने अधिकारियों को तथा अन्य दोस्तों को फोन करके बताया कि उसके साथ लूट हुई है और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है। पीएसी के अधिकारियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।

मृतिका के पिता ने लिखाया रवि के खिलाफ मुकदमा

सूचना पर पहुंचे मीनू के पिता ने अपने दामाद रवि को आरोपी मीनू की हत्या का आरोपी बताते हुए थाना बिथरी चैनपुर में तहरीर दी, जिसके मुताबिक रवि के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना जब पुलिस ने की तो परतें खुलती चली गई। पुलिस ने रवि और उसके दोनों सहयोगियों शानू और जतिन को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से फर्जी लूट में बताए गए कुंडल, वाली ,मंगलसूत्र तथा जहरीले इंजेक्शन खाली व भरे हुए बरामद कर लिए। पुलिस ने रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना के मुख्य आरोपी रवि और उसके दोनों सहयोगी आरोपी शानू और रवि को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

एसपी उत्तरी ने दी जानकारी
प्रेमिका के चक्कर में सिपाही ने करदी पत्नी की हत्या
घटना की जानकारी देते ,एसपी उत्तरी ,मुकेश चंद्र मिश्रा

दूसरी महिला के प्रेमजाल में फंसने के बाद अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पीएसी 8वीं वहां में तैनात कांस्टेबल रवि कुमार ने अपनी पत्नी की अपने दो अन्य सहयोगियों शानू और जतिन के साथ मिलकर 3 लाख की सुपारी देकर हत्या कर दी। मामले में कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए विवेचना कर  चार्जसीट दाखिल की जाएगी,जिससे कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जा सके। एसपी उत्तरी, मुकेश चंद्र मिश्रा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!