पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक गौ मांस तस्कर गिरफ्तार
बरेली । इज्जतनगर पुलिस ने एक व्यक्ति को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त एक गाय के बछड़े को गौकशी के इरादे से ले जा रहा था। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पर इज्जतनगर थाने में आधा दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं।
रात्रि पुलिस चेकिंग के दौरान अदलखिया केसरपुर रोड पर पुलिस ने देखा कि दो व्यक्ति एक गाय के बछड़े को काटने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि जब दोनों व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति दानिश पुत्र छोटे निवासी परतापुर चौधरी के पैर में गोली लगी जबकि उसका दूसरा साथी रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पूछताछ के दौरान दानिश ने भागने अभियुक्त साथी का नाम बुद्धि उर्फ जाबिर पुत्र छुट्टन निवासी भगवानपुर धीमरी थाना इज्जतनगर बताया।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त का पीलीभीत जनपद में एक सक्रिय गैंग है जो आवारा घुमंतू पशुओं का वध कर उसके मांस का विक्रय कर पैसा अर्जित करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा दो कारतूस, गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
फरार अभियुक्त जाबिर की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए दानिश को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। दानिश पर 307 , एनडीपीएस और गोकशी व अन्य तरीके के लगभग आधा दर्जन ज्यादा इज्जत नगर का जिले के अन्य थानों तथा गैर जनपद में भी मुकदमे दर्ज हैं।
अदलाखिया केसरपुर मोड़ पर रात्रि पुलिस चेकिंग के दौरान दो लोग गाय के बछड़े को काट रहे थे।पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा और गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस मुठभेड़ में घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है,अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। चंद्रकांता मीणा एसपी