मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण पर कौशल कार्यशाला आयोजित

बरेली। महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बरेली परिक्षेत्र के जनपदों बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के मिशन शक्ति केंद्रों के प्रभावी संचालन को लेकर जीजीआईसी ऑडिटोरियम में एक दिवसीय कौशल कार्यशाला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण ने हाइब्रिड मोड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता कर महिला सुरक्षा से जुड़े अभियानों को और अधिक संवेदनशील व प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यशाला का आयोजन एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा के निर्देशन में तथा डीआईजी अजय कुमार साहनी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, चारों जनपदों के मिशन शक्ति नोडल अधिकारी और लगभग 300 से 400 कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मिशन शक्ति केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को त्वरित सहायता, काउंसलिंग और कानूनी संरक्षण उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया।

गोष्ठी के दौरान एसआरएमएस हॉस्पिटल के चिकित्सकों, आंवला परिवार परामर्श केंद्र के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने महिला एवं बालिकाओं से जुड़े सामाजिक, चिकित्सकीय और विधिक पहलुओं पर अपने अनुभव साझा किए। समीक्षा के दौरान काउंसलिंग व्यवस्था, चिकित्सा सहयोग, विधिक सहायता और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को और मजबूत करने की आवश्यकता पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के अंत में मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीमों को सम्मानित कर उनके प्रयासों की सराहना की गई।



