अवैध तमंचा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने शनिवार की रात एक शातिर अपराधी को अवैध असलहा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुशलपाल सिंह, हेड कांस्टेबल विनीत कुमार और कांस्टेबल यश गौड़ की टीम गश्त एवं चेकिंग कर रही थी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तमंचे के साथ कहीं जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सतीपुर रोड स्थित ककरईया कब्रिस्तान के पास आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दिलशाद पुत्र अशफाक, निवासी बी-30 मकान नंबर 303, रामगंगा नगर कालोनी, थाना बिथरी चैनपुर, जिला बरेली के रूप में हुई।
खबर मे क्या क्या
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 12 बोर और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया। मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कम पढ़ा-लिखा है और पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। जेल में उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई थी, जिससे उसने यह तमंचा खरीदा।
अभियुक्त ने स्वीकार किया कि चोरी के दौरान लोगों को डराने के लिए वह तमंचे का इस्तेमाल करता था ताकि पकड़ने पर आसानी से भाग सके। बीती रात भी वह चोरी करने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत ऐसे अपराधियों की सक्रिय पहचान कर उन्हें दबोचने का काम लगातार जारी रहेगा।
इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तत्परता और अपराध नियंत्रण के प्रति गंभीरता स्पष्ट हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराध को प्रारंभिक चरण में ही रोका जा सके।



