अवैध तमंचा व कारतूस के साथ शातिर गौकश गिरफ्तार, अदालत ने भेजा जेल

बरेली। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने एक शातिर गौकश को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पुलिस के अनुसार 18/19 दिसंबर की मध्य रात्रि थाना बारादरी पुलिस टीम पीलीभीत बाईपास रोड स्थित दिव्यानी लॉन के पास रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान में जुटी हुई थी। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। मौके पर ही युवक को हिरासत में ले लिया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम राशिद पुत्र जावेद, उम्र लगभग 26 वर्ष, निवासी कसाई टोला, मदीना मस्जिद के पास, थाना बारादरी, जनपद बरेली बताया। पुलिस अभिलेखों की जांच करने पर अभियुक्त का आपराधिक इतिहास सामने आया, जिसमें गौवध निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, चोरी, धोखाधड़ी तथा शस्त्र अधिनियम से संबंधित कई गंभीर मुकदमे दर्ज पाए गए। पुलिस के अनुसार अभियुक्त पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था।
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह कक्षा आठ तक शिक्षित है और मीट बेचने का कार्य करता है। उसने स्वीकार किया कि वह अपनी रिश्तेदारी में शाहजहांपुर जाने की तैयारी में था तथा अपनी सुरक्षा और क्षेत्र में दबदबा बनाए रखने के उद्देश्य से अवैध तमंचा अपने पास रखे हुए था।
बरामदगी के आधार पर थाना बारादरी में अभियुक्त के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त से जुड़े अन्य आपराधिक पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुशलपाल सिंह (चौकी प्रभारी जगतपुर), हेड कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह एवं कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल रहे। पुलिस ने दोहराया कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।



