दो कारों की आमने-सामने टक्कर में नगर पालिका परिषद के अकाउंटेंट की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र में शनिवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में नगर पालिका परिषद फरीदपुर में तैनात अकाउंटेंट की मौत हो गई। हादसा डोहरा रोड स्थित नवदिया झादा और बिथरी चैनपुर पुल के नीचे हुआ, जहां दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अकाउंटेंट को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक की पहचान अशोक सम्राट नगर, डोहरा रोड निवासी रूपेश कुमार अग्रवाल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रूपेश कुमार अग्रवाल फरीदपुर नगर पालिका परिषद में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे और रोजाना अपनी कार से बरेली से फरीदपुर ड्यूटी जाया करते थे। शनिवार शाम वह फरीदपुर से बरेली अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान नवदिया झादा और बिथरी चैनपुर पुल के नीचे सामने से आ रही दूसरी कार से उनकी कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल रूपेश कुमार अग्रवाल को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। हालांकि, उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
रूपेश कुमार अग्रवाल अपने पीछे पत्नी बीना और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों और परिचितों में भी इस हादसे को लेकर गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



