AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

घने कोहरे में दिल्ली–लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा, 20 वाहन आपस में भिड़े, 24 घायल

बरेली। जनपद के फरीदपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह घने कोहरे ने दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे को जन्म दे दिया। कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य होने के कारण रोडवेज बसों, ट्रक, डीसीएम और कारों समेत करीब 20 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इस बड़े हादसे में लगभग 24 लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब आठ बजे फरीदपुर क्षेत्र में शुगर मिल के पास घना कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान गोरखपुर से मेरठ जा रही एक रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। कोहरे के कारण पीछे से आ रहे वाहन समय रहते ब्रेक नहीं लगा सके और एक-के-बाद-एक टकराते चले गए। कुछ ही पलों में यह टक्कर हादसों की श्रृंखला में बदल गई और हाईवे पर चीख-पुकार मच गई।

दुर्घटना में तीन रोडवेज बसें, एक ट्रक, एक डीसीएम और कई कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। एक डीसीएम अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पेड़ों में जा घुसी, जबकि कुछ कारें सड़क से नीचे उतर गईं। टकराव इतना जबरदस्त था कि कई वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और यात्रियों को बाहर निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हादसे की सूचना मिलते ही फरीदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को आंशिक रूप से सुचारू किया जा सका। घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

दुर्घटना में रोडवेज बस चालक अतर सिंह, निवासी ग्राम बहादुरपुर हुसैनपुर, मुजफ्फरनगर, बस में फंस गया था। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं बरेली डिपो की एक रोडवेज बस में सवार बलराम अपनी पत्नी यशोधरा और दो बच्चों के साथ कटरा से दिल्ली जा रहे थे। हादसे में उनकी 10 वर्षीय बेटी माही घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार कई यात्री मामूली रूप से घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय तक लंबा जाम लगा रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतें और निर्धारित गति सीमा का पालन करें। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker