BareillyHero of the countryLatestUttar Pradesh

पूर्व सैनिक दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन, जाट रेजिमेंटल पीटी फील्ड में जुटेंगे पूर्व सैनिक व उनके परिवार

बरेली। पूर्व सैनिकों, उनके परिवारों, वीरांगनाओं और विधवाओं से पुनर्मिलन तथा उनकी समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से इस वर्ष भी पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी कर्नल दिनेश एस. शुक्ला ने देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों से सीधा संवाद स्थापित करना और उन्हें उपलब्ध सुविधाओं व नई योजनाओं की जानकारी देना है।

कार्यक्रम का मुख्य आयोजन स्थल जाट रेजिमेंटल पीटी फील्ड होगा। कार्यक्रम की शुरुआत रीथ लेइंग से होगी, जिसमें पूर्व सैनिक आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के अधिकारी, जेसीओ एवं जवान शामिल होंगे। इसके बाद स्टेशन कमांडर, चीफ ऑफ स्टाफ उत्तर भारत और जीओसी उत्तर भारत द्वारा रीथ ले की जाएगी। रीथ लेइंग के उपरांत सभी अतिथि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

सुबह करीब साढ़े दस बजे पूर्व सैनिकों का आगमन अपेक्षित है, जहां सबसे पहले उनके लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। इसके बाद वे विभिन्न स्टॉल्स का लाभ उठा सकेंगे, जिनमें स्पर्श, ईसीएचएस, मेडिकल कैंप, बैंकिंग सेवाएं और रोजगार से जुड़ी संस्थाएं शामिल होंगी। लगभग 11:20 बजे कर्नल दिनेश एस. शुक्ला द्वारा पूर्व सैनिकों को संबोधित किया जाएगा, जिसमें भारतीय सेना द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए की गई पहल, नई योजनाओं और सहायता राशि की जानकारी दी जाएगी।

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें झांझी, घटका और खुखरी डांस शामिल हैं। मुख्य अतिथि के आगमन पर बैंड डिस्प्ले होगा। कार्यक्रम के दौरान वयोवृद्ध सैनिकों, वीर सैनिकों, वीरांगनाओं, विधवाओं और विक्ट्री कम रिलीफ फंड के आश्रितों को सहायता राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जीओसी उत्तर भारत के अभिभाषण के बाद वेटरन हैंडबुक का विमोचन होगा। धन्यवाद भाषण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का औपचारिक समापन होगा, जिसके बाद स्टॉल्स का भ्रमण और सामूहिक भोज आयोजित किया जाएगा।

कर्नल शुक्ला ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनना, समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना और उनके साथ मजबूत जुड़ाव बनाए रखना है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker