हजरत कोहाड़ापीर शाह बाबा के कुल में उमड़ा अकीदतमन्दो का सैलाब
बरेली : दरगाह हज़रत कोहाड़ापीर शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के तीसरे दिन की शुरुआत बाद नमाज ए फजर कुरान खानी से हुई। मज़ार ए मुबारक पर ग़ुस्ल कर सन्दल पेश किया गया। दरगाह शाहदाना वली के मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद खा नूरी,वसी अहमद वारसी,सलीम रज़ा,अकरम वारसी,हाजी नईम वारसी ने इसी कड़ी में सलातो सलाम का नज़राना मज़ार ए मुबारक पर पेश किया । राग शरीफ फनकार निज़ाम साबरी ने पड़ा। दरगाह पर हाजिरी देने वालो का तांता लगा रहा।
कुल शरीफ की फातिहा शहज़ादे तहसीन ए मिलत सूफी रिज़वान रज़ा ने खां ने पढ़ी । अब्दुल वाज़िद खां नूरी ने हिंदुस्तान में अमनो अमन के साथ सलामती , खुशहाली तरख्खी के लिए खुसूसी दुआ की । चौधरी असलम मियां ने हज़रिनो को लंगर का तबर्रुक तक्सीम किया । दरगाह प्रबंधक चौधरी अहमद मियां ने शासन प्रशासन के साथ खिदमत करने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए तीन रोजा उर्स के समापन की घोषणा की ।
उर्स की व्यवस्था देखने वालों में चौधरी अहमद मिया,अब्दुल वाज़िद खां नूरी ,वसी अहमद वारसी,सलीम रज़ा अजहरी,हाजी नईम वारसी,पार्षद अब्दुल कय्यूम उर्फ मुन्ना,चौधरी असलम मियां ,हाजी हकीम निराले साहब,चौधरी अरमान,आबिद वारसी, डॉ.मोहम्मद शुएब,खान, सादिक अज़ीज़,अर्पित अग्रवाल, महेन्द्र गुप्ता,विशाल चौधरी, आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।