AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

सांप ने काटा , हुई इलाज के दौरान किसान की मौत

बरेली : खेत में मड़ैया डालकर सो रहे किसान को रात के समय सांप ने काट लिया, हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

IMG 20240603 WA0020
मृतक किसान के परिजन

बीती 1 जून को बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव तय्यतपुर निवासी किसान मदनलाल (40 वर्षीय) पुत्र छोटेलाल खेत में मड़ैया डालकर सो रहे थे।तभी चारपाई से उनका तकिया नीचे गिर गया। रात्रि में उन्होंने हाथ नीचे डालकर तकिया उठाया तो सांप ने उन्हें डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उनको जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां पर आज उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहरा मच गया। मदनलाल की मौत के बाद उनकी पत्नी दिनेश कुमारी और 6 बच्चे बेसहारा रह गए हैं , जिनमें 4 लड़की और 2 लड़के सामिल हैं।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!