पुलिस मुठभेड में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
बरेली : थाना बहेडी पुलिस ने हत्या व लूट के मुकदमों में वांछित चल रहे मुलजिमों की तलाश के दौरान मुठभेड में 25 हजार रूपये के इनामी मुल्जिम सतीश पुत्र अयोध्या प्रसाद को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है , जिसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 2 जिन्दा व 5 खोखा कारतूस, 1 गंडासा आलाकत्ल ,1 मोटरसाईकिल तथा 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एसओजी,सर्विलांस और शेरगढ़ पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी निरीक्षक बहेड़ी ने एसओजी, सर्विलान्स प्रभारी व थाना शेरगढ़ पुलिस टीम के सहयोग से फरार चल रहे एक शातिर इनामी मुल्जिम सतीश जाटव पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम सियाठेरी थाना शीशगढ़ को बहेड़ी से शेरगढ़ रोड पर ग्राम राजू नंगला के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
आजाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर पर एक और मुकदमा दर्ज
मुठभेड़ में मुलजिम के दोनों पैरों में लगी गोली
सतीश जाटव को जब पुलिस ने घेरकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी,पुलिस द्वारा अपनी आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में सतीश जाटव के दोनो पैरों में गोली लगने से वो घायल हो गया जिसको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। जहां रविवार की सुबह उसकी स्थिति संतोषजनक थी।
मुठभेड़ के दौरान एक आरक्षी भी घायल
पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरक्षी गौरव को दाहिनी बाजू में चोट आई है जिन्हे सीएचसी बहेड़ी में प्राथमिक उपचार दिलाया गया, उनकी भी स्थिति सामान्य है।
आर्म्स एक्ट का एक अतिरिक्त मुकदमा पंजीकृत
पुलिस मुठभेड़ व अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहेड़ी में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
बहेड़ी शेरगढ़ रोड से किया गिरफ्तार
इनामी मुल्जिम की तलाश में प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर मय पुलिस बल के राजूनंगला चौराहा पर शेरगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल तेजी से शेरगढ़ की तरफ से आती हुयी दिखायी दी। मोटरसाइकिल सवार पर टार्च की रोशनी डालकर रुकने का इशारा किया गया तो वो अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से तुरंत पीछे मुड़ाकर शेरगढ़ की तरफ भागने लगा। पुलिस कर्मियों द्वारा उसका पीछा किया गया तथा थानाध्यक्ष शेरगढ़ आशुतोष द्विवेदी को भी घेराबन्दी करने हेतु बताया गया।
जान से मारने की नियत से पुलिस पर की फायरिंग
थाना बहेड़ी व थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुल्जिम को संयुक्त रूप से घेरा गया। अपने को घिरा देखते हुये अभियुक्त ने अपनी मोटरसाइकिल राजू नंगला चौराहे से लगभग 500 मीटर शेरगढ़ रोड पर दाहिनी ओर कच्ची चकरोड पर तेजी से मोड़ दी और कच्ची चकरोड पर लगभग 100 कदम दूर फिसलकर गिर गया और पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा तब पुलिस कर्मियों द्वारा उसको आत्मसमर्पण करने के लिये कहा, लेकिन वह नहीं माना और फायर करता रहा। पुलिस कर्मियों द्वारा भी अपनी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गयी। सतीश जाटव द्वारा की गयी फायरिंग में कांस्टेबल गौरव कुमार घायल हो गए तथा पुलिस की जवाबी (फायरिंग ) मुठभेड़ में सतीश जाटव भी घायल हुआ।
25 हजार का इनाम था घोषित
वांछित मुल्जिम सतीश पुत्र मुकदमों में फरार चल रहा था ,जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपये का ईनाम भी एसएसपी द्वारा घोषित किया गया था।
इन घटनाओं को दिया था अंजाम
सतीश जाटव ने पूछताछ के दौरान थाना बहेड़ी के ग्राम सिकरी में अपने साथियों के साथ हत्या कर मोटरसाइकिल लूटने, थाना शेरगढ़ के ग्राम पनवड़िया बहेड़ी रोड पर मोटरसाइकिल सवार को घायल कर मोटरसाइकिल लूटने व ग्राम पनवड़िया से बरगवां जाने वाले रोड पर एक व्यक्ति की हत्या कर मोटरसाइकिल लूट करने का अपराध स्वीकार किया है।
थाना बहेड़ी व थाना शेरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश सतीश जाटव को गिरफ्तार किया है ,जिसके पास से मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस और एटीएम इत्यादि बरामद हुए हैं। इस पर थाना शेरगढ़ व थाना बहेड़ी में कई मुकदमे पंजीकृत है ,जिसमें यह वांछित था। मुठभेड़ के दौरान एक आरक्षी भी घायल हुआ है। बदमाश सतीश जाटव को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।घायल पुलिसकर्मी को बहेड़ी सीएससी में भर्ती कराया है जहां पर दोनों की स्थिति सामान्य है। अरुण कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी बहेड़ी