खड़े कंटेनर में दूसरे कंटेनर ने मारी टक्कर, एक की मौत
रिपोर्ट - पवन कुमार श्रीवास्तव
चंदौली : चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के समीप रविवार की सुबह हाईवे किनारे खड़े कंटेनर ने पीछे से आ रहे कंटेनर वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। इसके चलते खड़े कंटेनर में आग लग गई। इससे वाहन के चालक और खलासी कूद कर जान बचाई , लेकिन दूसरे कंटेनर वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें चालक और खलासी केबिन में फंस गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने खलासी को निकलकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन चालक के केबिन में बुरी तरह फंसे होने से उसे निकालने में डेढ़ घंटे लग गए। इस बीच उसकी मौत हो गई। उसे क्रेन कि मदद से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजस्थान अलवर जिले के कोहाट थाना क्षेत्र के चंदोल निवासी मृतक चालक तालिम (24 वर्ष) अपने खलासी साहिल (21वर्ष) के साथ राजगढ़ से कंटेनर वाहन में चूना पाउडर लादकर हावड़ा जा रहा था। इसी बीच नवीन मण्डी के पास अचानक चालक को नीद लग गई। इससे वो खड़ी कंटेनर में पीछे से घुस गया। इससे खड़ी कंटेनर वाहन में आग लग गई। वाहन के चालक और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई , लेकिन दूसरे कंटेनर वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से चालक और खलासी केबिन में फंस गए। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
घटना के तत्काल बाद ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही वाहन में फंसे चालक और खलासी को निकालने में जुट गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खलासी को निकलकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया , लेकिन चालक के केबिन में बुरी तरह फंसे होने से उसे निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद चालक को निकाला गया। इस बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।