अवैध वसूली व रंगदारी की शिकायत, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के कुमार टॉकीज की गली नंबर-2 निवासी अमान पुत्र कासिम ने अवैध वसूली और रंगदारी से परेशान होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि वह एक गरीब ठेले वाला है और महाराणा प्रताप जिला अस्पताल के पास वस्त्र महल के सामने फुटपाथ पर छोटे बच्चों के कपड़े व मोजे बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है।
अमान के अनुसार, वस्त्र महल की मालिक सीमा अरोड़ा और उनके पुत्र अनमोल ने उसे वहां ठेला लगाने से मना कर दिया और प्रतिदिन एक हजार रुपये देने की मांग की। साथ ही एक वर्ष बाद 20 प्रतिशत राशि बढ़ाने की शर्त रखी गई। पीड़ित ने बताया कि उसके बड़े भाई आजम के दिल में छेद है और उसका इलाज चल रहा है, डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी है। इसी मजबूरी का फायदा उठाकर आरोपितों ने उससे करीब एक वर्ष में 3 लाख 60 हजार रुपये की अवैध वसूली कर ली।
पीड़ित का कहना है कि कुछ दिन पहले उसने पैसे देना बंद किया तो उसे ठेला हटाने की धमकी दी गई और झूठे छेड़छाड़ समेत अन्य मुकदमों में फंसाने की बात कही गई। अमान ने बताया कि वसूली की रकम नकद और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए दी गई है, जिसके साक्ष्य भी उपलब्ध हैं।
पीड़ित ने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।



