BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

लव जिहाद के आरोप में जन्मदिन पार्टी में हंगामा, छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन

बरेली। शहर के एक रेस्टोरेंट में आयोजित जन्मदिन पार्टी के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर किए गए हंगामे और तोड़फोड़ के खिलाफ परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने कड़ा विरोध जताया है। संगठन के पदाधिकारियों ने इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर महिलाओं, छात्राओं और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

परिवर्तनकामी छात्र संगठन के प्रतिनिधि कैलाश ने बताया कि 27 दिसंबर को नर्सिंग की एक छात्रा द्वारा आयोजित जन्मदिन पार्टी में कुछ लोगों ने जबरन प्रवेश कर हंगामा किया और वहां मौजूद छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की। आरोप है कि पार्टी में दो मुस्लिम छात्रों की मौजूदगी को लेकर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाते हुए माहौल बिगाड़ा गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

ज्ञापन में संगठन ने कहा कि हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार सामने आ रही हैं, जिससे समाज में भय और असहिष्णुता का माहौल बन रहा है। संगठन ने उत्तराखंड के देहरादून में एक छात्र के साथ हुई मारपीट की घटना का भी उल्लेख करते हुए इसे चिंताजनक बताया।

छात्र संगठन ने प्रशासन से मांग की कि छात्राओं, महिलाओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और कानून हाथ में लेने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन सौंपने वालों में साक्षी, मानवी, गुंजन, अंशिका, निशा, हिमांशु, कैलाश, अंकित, सौरभ, कृष्णपाल, ओमप्रकाश, उमेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker