Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

किसान महापड़ाव के लिए किसानों का जत्था रवाना

बरेली । लखीमपुर लखीमपुर खीरी में चल रहे किसान महापड़ाव के लिए 20 किसानों का जत्था लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो हुआ। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार की वादाखिलाफी एवं लखीमपुर जघन्य अपराध के दोषी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार टैनी की बर्खास्तगी को लेकर लखीमपुर में चल रहे किसान महापड़ाव चल रहा है।

महापड़ाव के लिए बरेली से 20 किसानों का जत्था किसान नेता डा. रवि नागर के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी महापड़ाव के लिए आज रवाना हुआ। साथ में सरदार अमरीश सिंह महाल प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ रवि नागर,प्रदेश संगठन मंत्री चौधरी जगपाल सिंह यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा, युवा मंडल प्रभारी बरेली मुरादाबाद यशवीर सिंह यादव आदि बड़ी संख्या में किसान लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए।

खबर मे क्या क्या


लखीमपुर खीरी से किसान नेता डॉ रवि नागर ने बताया कि आंदोलन पूरी मजबूती के साथ चल रहा है और आज 2:30 बजे संयुक्त किसान मोर्चा ने धरना स्थल पर ही जिलाधिकारी और एसएसपी लखीमपुर को ज्ञापन सौंपकर महापड़ाव की समाप्ति की घोषणा की।

साथ ही बताया कि यहां से महापड़ाव की समाप्ति हुई है लखीमपुर खीरी से आंदोलन पूरे देश के कोने कोने में फेलेगा और जब तक अजय कुमार टेनी की बर्खास्तगी नहीं हो जाती और केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बनाई गई कमेटी को खत्म करके न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून नहीं बनाएगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

महापड़ाव में पहुंचने पर किसान नेता रवि नागर का संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता राकेश टिकैत ने सरोपा पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया पंजाब ,हरियाणा ,राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि देश के कोने-कोने से लगभग 31 किसान संगठन महापड़ाव में सम्मिलित हुए। आगे की रणनीति संयुक्त किसान मोर्चा नई दिल्ली घोषणा करेगा जिसके अनुसार जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर संघर्ष किया जाएगा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker