15 लाख की फिरौती के लिए 15 वर्षीय बालिका का अपहरण, नवाबगंज पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बरेली। जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में नवाबगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 15 वर्षीय बालिका के अपहरण और 15 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई से एक मासूम की जान बच गई, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली है।
जानकारी के अनुसार पीलीभीत निवासी पीड़िता 7 जनवरी को नवाबगंज थाना क्षेत्र के कवाड़खाना रोड स्थित कोचिंग से पढ़ाई कर अपने कमरे के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। उसी रात करीब 9:45 बजे पीड़िता के मोबाइल से व्हाट्सएप के माध्यम से परिजनों को संदेश भेजकर बालिका के अपहरण की सूचना दी गई और 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में थाना नवाबगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया। तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बालिका की मौजूदगी दिल्ली में ट्रेस की। 9 जनवरी की रात पुलिस टीम ने सैटेलाइट बस अड्डा बरेली से मुख्य आरोपी अर्जुन को अपहृता के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसके दो अन्य साथी सन्त्री और दीपक बाबू के नाम सामने आए, जिन्हें 10 जनवरी को नवाबगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी अर्जुन ने स्वीकार किया कि उसकी पीड़िता से करीब छह महीने पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। ऑनलाइन गेम में पैसे हारने और जल्दी अमीर बनने के लालच में उसने साथियों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची। बालिका को बहला-फुसलाकर पहले बरेली और फिर दिल्ली ले जाया गया तथा उसके मोबाइल से परिजनों को धमकी भरे संदेश भेजे गए।
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना नवाबगंज में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।



