CrimeChandauliLatestUttar Pradesh

इंस्पेक्टर वंदना सिंह लाइन हाजिर, विधायक पति का रसूख भी नहीं आया काम

चंदौली – अपने काम से ज्यादा कारनामों को लेकर चर्चा ने रहने वाली महिला इंस्पेक्टर वंदना सिंह लाइन हाजिर कर दी गई हैं।एसपी अमित कुमार ने लापरवाही के आरोप में शहाबगंज थाना प्रभारी वंदना सिंह को लाइन हाजिर किया है।बताया जा रहा है कि एसपी रात्रि निरीक्षण में थाने पर पहुंचे तो गश्त की बजाए पुलिस के दोनों वाहन थाना परिसर में खड़े मिले और इंस्पेक्टर साहिबा आराम फरमाती नजर आईं। कानून व्यवस्था के साथ इस कदर लापरवाही एसपी को बर्दाश्त नहीं हुई,उन्होंने रात्रि में ही आदेश जारी करते हुए इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई के साथ ही विधायक की पत्नी होने का दंभ भी टूट गया।

सकलडीहा तैनाती के दौरान भी रही विवादित

दरअसल इंस्पेक्टर वंदना सिंह चंदौली आगमन के साथ ही चर्चा में रही हैं। ये सेवापुरी के अपना दल विधायक नील रतन सिंह नीलू की पत्नी हैं। शहाबगंज थाना से पहले सकलडीहा में तैनाती के दौरान भी इन पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं ।अधिवक्ताओं ने इनके खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया था।यहीं नहीं इनकी कार्यप्रणाली से नाराज सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी एसपी से शिकायत करते हुए इन्हें हटाने की मांग की थी,लेकिन सत्तासीन विधायक की पत्नी और राजनीति में ऊंची पहुंच के चलते इनके खिलाफ महकमे ने कोई कार्रवाई नहीं की।

शहाबगंज पहुँचते ही पत्रकारों से हुआ विवाद

कुछ माह बाद इन्हें शहाबगंज थाने की कमान सौंपी गई,लेकिन विवादों का सफर यहां भी नहीं बल्कि बढ़ जरूर गया।शहाबगंज का जाते ही इनके कारनामों की फ़ोटो खिंचने पर पत्रकारों से विवाद हो गया।इनके दुर्व्यवहार से आहत पत्रकार धरने पर भी बैठे थे।

आलाधिकारियों के मान मनौवल के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान सहजाति प्रत्यासी के विपक्षी के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई को लेकर चर्चा में आई भीड़ में हूटर बजाते हुए घुस गई और लाठी चार्ज कर दिया।

एसपी अमित कुमार ने खुद पकड़ी लापरवाही

बहरहाल एसपी चन्दौली ने खुद इनकी लारपवाही पकड़ी तो तत्काल लाइन हाजिर कर दिया।रात्रि गस्त के बजाय कमरे में आराम फरमाती मिली।यहीं नहीं सेट पर गस्त की बात कहते हुए कप्तान को गुमराह करने का भी प्रयास किया,लेकिन निरीक्षण में पोल खुल गया।

रिपोर्ट – पवन कुमार श्रीवास्तव,चंदौली

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!