BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

पुलिस दे रही गुनहगारों का साथ – सोमवीर सिंह

बरेली : भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बरेली के थानों की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बरेली के थानों में पुलिस गुनहगारों का साथ दे रही है और बेगुनाहों पर कार्रवाई करने से नहीं चूक रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों पर जो गुनहगारों का साथ देते हैं और बेगुनाहों के साथ जुल्म करते हैं कार्रवाई कराकर रहेंगे।

1726747191129 scaled
एसएसपी ऑफिस परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट कार्यकर्ता

बरेली के एसएसपी ऑफिस पहुंचे भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुटके बरेली जिला अध्यक्ष सोमवीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीते दिनों संगीता गुप्ता पत्नी श्री स्वर्गीय रामबाबू गुप्ता निवासी सिंधौली थाना मीरगंज के पड़ोसी ने उसके और उसके दो पुत्रों के खिलाफ दर्शाई गई घटना के 14 दिन के अंतराल के बाद थाना मीरगंज में 2 मुकदमे पंजीकृत पंजीकृत कराए हैं।

1726747114150 scaled
एसएसपी ऑफिस परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट कार्यकर्ता

सोमवीर सिंह का कहना है कि यह दोनों मुकदमे फर्जी लिखे गए हैं, जिस वक्त की यह घटना दिखाई गई है उस वक्त संगीता गुप्ता के दोनों बेटे घर पर नहीं थे। बड़ा बेटा रूपक गुप्ता मुंबई में अपने ऑफिस में था जबकि छोटा बेटा पारस गुप्ता अपने कॉलेज इन इनवर्टिस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था।

छिनैती के मुल्जिमों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इस घटना में बताया गया है की छत के ऊपर से गर्म पानी डाला गया जबकि उनके पड़ोसी का पूरा घर कवर्ड है ऊपर से पानी घर के अंदर नहीं जा सकता। साथ ही वहां पर सीसीटीवी भी लगे हुए हैं। जिनका ना तो कोई जिक्र किया गया है ना ही पुलिस ने ऐसी जांच की है।

उन्होंने बताया कि संगीता गुप्ता और उनके पड़ोसी से एक दीवार को लेकर विवाद हो गया था जिसका मुकदमा सिविल कोर्ट में विचाराधीन है। इसी की रंजिश मानकर यह सब कुछ किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी छेड़छाड़ का फर्जी मुकदमा लिखाने का प्रयास किया गया था परंतु वह नहीं लिख पाया।

इसके अलावा बताया कि संगीता गुप्ता की तरफ से एक मुकदमा उनके पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट का थाना मीरगंज में लिखा हुआ है। बताया कि मीरगंज पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है और साक्ष्यों को देखने का प्रयास नहीं कर रही है।

साथ ही उन्होंने बताया कि बहेड़ी में भी इसी तरह का मामला हुआ। दो लोगों का आपस में कहासुनी हो गई जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस दोनों पक्षों। को उठाकर थाने ले गई, उसके बाद वह दोनों लोग आपस में सुलह करना चाहते थे, पुलिस ने उनके सुलह को मानने से इंकार कर दिया । उन्होंने बताया कि जब उन्होंने खुद फोन किया तो थाना इंचार्ज ने कह दिया कि हमारे पास शिकायत आई है हम कार्रवाई करेंगे, अब इसमें कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को दो रात एक दिन तक थाने में बंद रखा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई।

वहीं सोमवीर सिंह का कहना है कि लगातार बरेली में थानों की पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है लोग फर्जी मुकदमे लिखा देते हैं, फर्जी मुकदमे थानों में आसानी से लिख जाते हैं सच्चा मुकदमा लगवाने के लिए लोगों की चप्पलें घिस जाती है। फिर फर्जी घटना को थाना पुलिस सच्ची घटना बनाने में जुट जाती है ,तथा जो लोग वास्तव में पीड़ित हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि इस तरीके की लगातार शिकायतें मिल रही है ,अब वो ऐसे पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कराकर रहेंगे जो पुलिसकर्मी गुनहगारों का साथ देते हैं और बेगुनाहों के साथ ज्यादती करते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!