Social ViralBareillyLatestReligionUttar Pradesh

फरमान मियां कराएंगे उर्स-ए-ताजुशशरिया के मौके पर गरीबों के ऑपरेशन

बरेली – सुन्नी बरेलवी के मज़हबी रहनुमा ताजुशशरिया का तीसरा दो रोज़ा उर्स-ए-ताजुशशरिया बरेली में 16 व 17 जून को दरगाह ताजुश्शरिया व मथुरापुर स्थित जामियातुर रज़ा में मनाया जाएगा। इस मौके पर फरमान मियां गरीब बीमारों के ऑपरेशन कराएंगे।

बरेली में उर्स की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। कोरोना महामारी के चलते इस बार भी उर्स ऑनलाइन मनाया जाएगा, उर्स में मज़हबी रस्में परचम कुशाई, तक़रीर व कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।
आला हज़रत हुजूर ताजुश्शरिया वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय पर रविवार को संगठन के संस्थापक एंव जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां की सरपरस्ती में उर्स के सम्बंध में बैठक की गई।

उर्स ए रजवी के मौके पर कर आए थे 102 लोगों के मुफ्त ऑपरेशन

फरमान मियां ने बताया उर्स के मौके पर ऐसे गरीब लोग जिनको डॉक्टर ने ऑपरेशन बता दिया है और वो लोग आर्थिक तंगी की वजह से ऑपरेशन नही करा पा रहे है उनका मुफ्त ऑपरेशन कराया जाएगा।
102वें उर्स-ए-रज़वी के मौके पर 102 गरीबों के मुफ़्त ऑपरेशन कराए थे। 40 बच्चों को मुफ्त नीट परीक्षा की कोचिंग के अलावा ईद मिलादुन्नबी पर 100 गरीब लड़कियों को मुफ्त कंप्यूटर कोर्स कराया था।

51 गरीब बीमार लोगों के होंगे ऑपरेशन

इस बार भी उर्स-ए-ताजुश्शरिया के मौके पर आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी के जानिब से 51 मोतियाबिंद व 25 अन्य (गुर्दे व पित की पथरी, हर्निया, बच्चेदानी, हड्डी आदि) बीमारियों से पीड़ित गरीबों के ऑपरेशन बरेली के प्राइवेट हॉस्पिटल में बिना किसी मज़हबी भेदभाव के कराए जाएंगे।

जरूरतमंद यहां कराएं पंजीकरण

सोसाइटी के मीडिया प्रभारी कलीमुद्दीन ने बताया इसका लाभ सभी मज़हब के लोग उठा सकते है। गरीब ज़रूरतमंद लोग 14 जून से 17 जून तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अपना आधार कार्ड व एक फोटो के साथ दरगाह आला हजरत स्थित जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के हेड आफिस (9897382059), जसोली स्थित अल क़ुरैश हॉस्पिटल (9897556434), सोसाइटी के मीडिया प्रभारी कलीमुद्दीन (9628282045), जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान (7017251613), समाजसेवी मुदस्सिर मिर्जा (9756844250), से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा सकतें है।

बैठक में सोसाइटी के मीडिया प्रभारी कलीमुद्दीन, नवाब अरशद खान, ज़फ़र बेग, मोइन खान, समरान खान, अतहर हुसैन, जावेद अली, अम्मू बेग, वसीम चौधरी, मुदस्सिर मिर्ज़ा, शमीम अहमद, बख्तियार खाँ, अब्दुल सलाम आदि लोग प्रमुख रुप से मौजूद रहें ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!