नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत
बरेली : भैंस को चराने जंगल में गए बुजुर्ग शाम को वापस भैंस को लाते समय पैर नदी में फिसल गए और डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई। परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया।
थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव बहगुलपुर निवासी 62 वर्षीय रामचंद्र पुत्र झंडू सिंह भैंसों को जंगल में चारा चराने ले गया था। शाम को भैंसों को वापस लाते समय रास्ते में रामचंद्र का पैर बहगुल नदी में फिसल गया , जिससे रामचंद्र नदी में गिर गए। पानी जायदा होने के कारण रामचंद्र बाहर नही निकल पाए और पानी में डूब गए। गांव के एक लड़के ने परिवार बालो को बताया रामचंद्र नदी में डूब गए हैं तब परिवार वाले वहगुल नदी पर पहुंचे । बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी। एक घंटा बाद रामचंद्र को नदी से बाहर निकाला
पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 इनामी चोर गिरफ्तार
गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। रामचंद्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में उनके शव को रखवा दिया। सुबह पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।