बरसाती पोखरे में मिला महिला का शव,9 जुलाई से थी लापता
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में रविवार को एक महिला का शव बरसाती पोखरे में मिलने से हड़कंप मच गया।पुलिस को इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने दी। थाना मीरगंज में महिला की गुमशुदगी की सूचना दर्ज थी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार को ग्राम प्रधान सतुईया पट्टी ने फोन पर सूचना देते हुए बताया कि उनके गांव में एक बरसाती पोखरे में अज्ञात महिला का शव उतराया हुआ है। देखने से शव काफी पुराना लग रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे,वहां लोगों के सहयोग से पोखरे से शव को बाहर निकलवाया गया ,एवं पहचान का प्रयास किया गया तथा मैसेज कर जनपद के सभी थानों को फोटोग्राफ भेजकर मालूम किया गया कि कहीं किसी थाने में गुमशुदगी अंकित तो नहीं है।
जब इसके बारे में जानकारी की गई तो पता लगा कि मीरगंज में एक महिला की गुमशुदगी दर्ज है। गुमशुदगी के आधार पर जरिए पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया। परिजन मौके पर आए और शव को देखते ही शव की पहचान (60 वर्षीय) मुन्नी देवी पत्नी प्रेम निवासी ग्राम सिधौली थाना मीरगंज के रूप में की । परिजनों द्वारा बताया गया कि मुन्नी देवी बीती 9 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे अपने मायके ग्राम जोगीठेर थाना सीबीगंज बरेली जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन मायके नहीं पहुंची।परिजनों द्वारा यह भी बताया गया है कि मुन्नी देवी की बहन ग्राम सतुईया पट्टी में ब्याही हैं।
पिता ने बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग
अनुमान लगाया जा रहा है कि मुन्नी देवी की बहन ने इसी साल अपनी लड़की की शादी की है तथा मुन्नी देवी ने भी एक लड़की की शादी की है। संभवत दोनों बहनें एक साथ जाकर मायके में पूजा पाठ करतीं और या यह संभावना है कि किसी वाहन से उतरकर मुन्नी देवी ग्राम सतुईया पट्टी अपनी बहन गोमती पत्नी भगवान दास के पास जा रहीं हों और पैर स्लिप करने के कारण गहरे पोखरा नुमा बरसाती गड्ढे में गिर गई हों और इस कारण डूबने से मृत्यु हो गई हो।
परिजनों द्वारा थाना मीरगंज पर दिनांक 9 जुलाई को एक गुमशुदगी अंकित कराई गई। परिजनों द्वारा यह भी बताया गया कि मृतक महिला मुन्नी देवी मानसिक रूप से कमजोर थी। यह बात उन्होंने अपनी गुमशुदगी में भी अंकित कराई है। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले की जानकारी मिलने पर सीओ हाईवे नितिन कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे।