शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने एक अभियुक्त को धारा 376 भादवि के तहत गिरफ्तार कर भेजा जेल दिया। ये अभियुक्त यौन शोषण के मामले में वांछित था।
थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी व उनकी टीम ने यौन शोषण के वांछित अभियुक्त बबलू पुत्र नन्हे खाँ निवासी ग्राम ठिरिया खेतल थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
खबर मे क्या क्या

इस प्रकरण में वादिनी का कहना है कि बबलू ने शादी करने के लिये कहा था इस बात से दोनों के परिवार वाले तैयार थे। इसके बाद बबलू द्वारा वादिनी के साथ यौन शोषण किया गया तथा बाद में वादिनी द्वारा शादी करने की बात कहने पर शादी करने से इन्कार कर दिया।
इस प्रकरण में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।