अवैध शराब बनाने वालों पर होगी गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई,संपत्ति भी होगी जब्त।
लखनऊ – अवैध शराब का कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरमान जारी किया है कि अगर प्रदेश के अंदर कोई भी अवैध शराब का निर्माण एवं बिक्री करते पाया गया तो उसके खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए की कार्यवाही के साथ-साथ उसकी संपत्ति को भी जब्त कर लिया जाएगा।
अवैध शराब की बिक्री से होने वाली राजस्व हानि और इसका सेवन करने से होने वाली जनहानि को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री ने इस पर पूर्णता रोक लगाए जाने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी द्वारा प्रदेश के समस्त मंडलायुक्तों,उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को कहा गया है कि जिले में एसडीएम,सीओ,और आबकारी अधिकारियों की टीम बनाकर आबकारी दुकानों का निरीक्षण तथा अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण के विरुद्ध 15 दिनों का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाए।
इस अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित प्रशासन एवं आबकारी की टीम आबकारी दुकानों का गहन निरीक्षण करेगी, एवं उसके स्टाफ के सत्यापन के साथ-साथ क्यूआर कोड एवं बारकोड की सूक्ष्मता से जांच करेगी।
कहीं भी अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण की सूचना पर तुरंत होगी छापेमारी
जिले में कहीं भी अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण की सूचना मिलने पर टीम संयुक्त रूप से पहुंचकर छापेमारी कर संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करेगी। अवैध शराब के कारोबार को करते पाए गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की धाराओं में भी कार्रवाई की जाएगी।
शक होने पर चेक किये जायेंगे एल्कोहल के टैंकर,ढाबों,होटलों की होगी चेकिंग
इस अवधि में अल्कोहल के परिवहन में प्रयुक्त किया जा रहा है टैंकरों से अल्कोहल को चोरी छुपे बेचे जाने की संभावना पर टैंकरों की चेकिंग सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने संदिग्ध ढाबों एवं होटलों की जांच की जाएगी।
जनपद में ऐसे स्थानों पर जहां मदिरा की दुकानें नहीं है वहां पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी कि कहीं वहां पर अवैध शराब का विक्रय तो नहीं चल रहा।
पोस्टर लगाकर लोगों को चेताया जाएगा
इस दौरान अवैध शराब के सेवन से होने वाली जनहानि को लेकर पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह अवैध शराब का सेवन ना करें यह शराब उनके लिए कितनी घातक है यह पोस्टों के माध्यम से लोगों को चेताया जाएगा।
होगी मोनिटरिंग मिलेगी नहीं छुट्टी,लापरवाही पर होगी कार्यवाही
साथ ही आबकारी आयुक्त एवं उप आयुक्तों को परिवर्तन अभियान की मॉनिटरिंग करने के साथ ही प्रवर्तन अभियान में लापरवाही करने वाले क्रमिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवर्तन अभियान के दौरान किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को कोई अवकाश नहीं दिया जाएगा।