AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

दाल की फैक्ट्री में मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

बरेली : थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव पस्तौर निवासी हरीश पुत्र रामस्वरूप की दाल फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।

1719217807070 scaled
मृतक के परिजन

मृतक हरीश के बेटे गौतम ने बताया कि उसके 45 वर्षीय पिता हरीश परसाखेड़ा में दाल फैक्ट्री में काम करते थे। रविवार की शाम को 7 बजे फैक्ट्री गए थे, रात में फैक्ट्री से फोन आया की हरीश की तबीयत खराब हो गई है, वो काम करते समय गिर गए स्टाफ के लोग उनको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जब परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे उनकी मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहरा मच गया। हरीश की पत्नी मंजू और दो लड़का ,एक लड़की है ,सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। हरीश फैक्ट्री में काम करके परिवार का पालन पोषण करता थे। मृतक के बेटे गौतम का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा कि उनके पिता हरीश की मौत का कारण क्या है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!